धनबाद के झरिया में डेको आउटसोर्सिंग फायर पैच 2 में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में हड़कंप
Jharkhand News (झरिया, धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत BCCL की पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित डेको आउटसोर्सिंग फायर पैच 2 में अचानक गोफ बन गया. इसके साथ ही भारी मात्रा में गैस भी रिसाव होने लगा. धुआं का गुब्बार काफी ऊंचा उठने से अंधेरा पसर गया. यह देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मंच गया.
Jharkhand News (झरिया, धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत BCCL की पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित डेको आउटसोर्सिंग फायर पैच 2 में अचानक गोफ बन गया. इसके साथ ही भारी मात्रा में गैस भी रिसाव होने लगा. धुआं का गुब्बार काफी ऊंचा उठने से अंधेरा पसर गया. यह देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मंच गया.
इस घटना की सूचना ASP कोलियरी प्रबंधन को दी गयी. सूचना पाकर ASP कोलियरी के पीओ अरुण प्रसाद, एएसओ तापस ख्वास, सेफ्टी के भारत कुमार, आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइके सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने पोकलेन मशीन मंगाकर गोफ की भराई शुरू करायी.
जानकारों ने बताया कि पूर्व में यहां इंकलाइन मांइस चली थी, जिसके मुहाने में आग थी. ओपेन कास्ट परियोजना चालू होने के बाद उसमें हवा घुसने से आग भड़क गयी. जिससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा. गोफ स्थल की भराई के बाद गैस रिसाव में कमी आयी है.
बता दें कि गोफ स्थल से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर सुदामडीह रेस्क्यू मेन कॉलोनी, राजकीय मध्य विद्यालय सुदामडीह मार्केट, सवारडीह बस्ती और सुदामडीह थाना है, जबकि परियोजना से सटी रेस्क्यू कॉलोनी और सवारडीह बस्ती में करीब डेढ़ से दो हजार की आबादी रहती है. परियोजना में जाने वाले पानी से जमीन दलदल हो गयी, जिससे भू-धसान हुआ. लोगों ने BCCL प्रबंधन से भू-धसान स्थल की बालू से भराई करने की मांग की, ताकि उक्त मुहाना में हवा का प्रवेश रोका जा सके.
गोफ की बालू व ओबी से होगी भराई : अरुण प्रसाद
इस संबंध में एएसपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरुण प्रसाद ने कहा कि पूर्व में यहां इंक्लाइन माइंस चलती थी. उस दौरान बालू भराई के दौरान हवा जाने का कहीं रास्ता छूट गया होगा. जिसमें हवा प्रवेश करने से आग भड़क गयी. आग को पोकलेन मशीन से काटकर हटाया जा रहा है. उसके बाद गोफ की बालू व ओबी से भराई कर दी जायेगी.
सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग
परियोजना के आसपास रहने वाले लोगों ने BCCL प्रबंधन से लोगों को उचित मुआवजा देकर सुरक्षित स्थान पर बसाने की बात कही. कहा कि गोफ की भराई के बाद आग कहीं दूसरे स्थान पर निकल सकती है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. बता दें कि पूर्व में यहां जीरा देवी नामक महिला की जमींदोज होने से मौत हो गयी थी. मौके पर क्षेत्रीय नेताओं में राजा चौधरी, प्रेम तिवारी, प्रदीप रवानी, राज कुमार रवानी, गौरी शंकर रवानी, पवन रवानी, झरीलाल रवानी के अलाव अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: झारखंड के सभी सरकारी SC-ST कर्मियों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, फर्जी पाये जाने पर होगी कार्रवाई
Posted By : Samir Ranjan.