Loading election data...

धनबाद में बढ़ रहा गोफ का दायरा, दहशत से लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश, BCCL के खिलाफ जताया रोष

धनबाद में भू -धंसान से गोफ का दायरा लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. फलस्वरूप बस्ती के लोग दहशत के साये में जीने को विवश है.

By Nutan kumari | October 9, 2023 1:28 PM

धनबाद, इंद्रजीत पासवान : धनबाद जिले के सिजुआ एरिया के कनकनी कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में रविवार को हुए भू -धंसान से गोफ का दायरा लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. फलस्वरूप बस्ती के लोग दहशत के साये में जीने को विवश है. घटना के 24 घंटा से अधिक समय बीत गया है लेकिन प्रभावितों को अब तक सर छिपाने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिला है. नतीजतन खुले आसमान के नीचे सभी रहने पर विवश है. सोमवार को गैस का रिसाव में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसकी चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे है.

इधर, बीसीसीएल के उदासीन रवैया पर ग्रामीणों में आज खाशा रोष देखा गया. ग्रामीणों ने सोमवार को सामूहिक बैठक कर इसके खिलाफ आर पार की लडाई लड़ने का ऐलान किया है. बीसीसीएल या तो हमलोगों को सुरक्षित स्थान पर पुर्णवास कराये नहीं तो कंपनी का चक्का जाम होगा.

बता दें कि रविवार की सुबह सात बजे जोरदार आवाज के साथ धरती फट गयी. घटना में चार घर जमींदोज हो गये. इनमें रहनेवाले लोग बाल-बाल बचे. भू-धंसान की चपेट में आने से आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये. तीनों घरों में रखा एक लाख रुपये से अधिक का सामान भी बर्बाद हो गया. प्रभावित लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. भू-धंसान स्थल से गैस रिसाव हो रहा है. इससे हरिजन बस्ती के लोगों में दहशत है. लोगों ने घटना की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन व जोगता पुलिस को दी है. बस्ती के नंदलाल भुइयां, दुर्गा भुइयां, अरुण भुइयां, शंकर भुइयां, चिंता देवी, शांति देवी, अजय कुमार चौधरी सुबह के वक्त अपने घरों में दैनिक कार्य निबटा रहे थे. इसी दौरान पंडित जयशंकर मिश्रा का खाली घर जोरदार आवाज के साथ जमींदोज हो गया. आवाज सुनकर लोग घरों से निकले, तो देखा कि घर जमींदोज हो गया है. वे सुरक्षित स्थान की ओर भागे. इसी दौरान नंदलाल भुइयां, दुर्गा भुइयां व अरुण भुइयां के घर भी जमींदोज हो गये. इनके घरों में रखा सामान अंदर समा गया. चिंता देवी, शांति देवी, शंकर भुइयां, अजय कुमार चौधरी सहित अन्य के घर क्षतिग्रस्त हो गये. धंसान स्थल से तेजी से गैस रिसाव होने लगा. इससे लोगों आतंकित हो उठे. गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

Also Read: धनबाद में जोरदार आवाज और एक साथ पांच घर जमींदोज, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version