9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: नवरात्रि के पहले तेज हुआ सोने-चांदी का भाव, ग्राहकों के चेहरे पर दिखी मायूसी

गोरखपुर में नवरात्रि से पहले ही सोने-चांदी के भाव में तेजी आने लगी है. जिससे सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है. जानकारों की मानें तो इजराइल और हमास युद्ध के कारण दोनों धातुओं के दामों में उछाल आया है. फिलहाल त्योहार का असर भी सोने-चांदी के भाव पर दिखेगा.

नवरात्र त्योहार आने से पहले ही सोने-चांदी की खरीदारी में रुचि दिखा रहे ग्राहक दोनों धातुओं के भाव बढ़ने से मायूस हैं. भाव पर नजर डाले तो पिछले 6 दिनों के भीतर जहां 24 कैरेट सोने में प्रति 10 ग्राम 1800 रुपए की तेजी आई है. वहीं चांदी में भी प्रति किलो 5000 तक का उछाल आया है. सर्राफा कारोबार में इस सप्ताह में भाव के उछाल का कारण इजराइल–हमास युद्ध बता रहे हैं.

Also Read: गोरखपुर: दुकानदार ने मांगा चाय और सिगरेट का पैसा, तो मनबढ़ युवक ने निकाल ली पिस्टल, जानें पूरा मामला
सोने में निवेश सबसे अच्छा विकल्प

जानकारों की मानें तो आगे भी भाव में नरमी के आसार नहीं है. गोरखपुर में सोना प्रति 10 ग्राम 59850 के भाव बिका है. वहीं चांदी 72000 प्रति किलो बिका है. नवरात्र, धनतेरस और दीपावली का असर भी सोने-चांदी के कीमत पर रहेगा. बाजार के जानकार बताते हैं कि और अधिक संकट की स्थिति में सोने में निवेश सबसे अच्छा विकल्प है. जानकारों का कहना है कि अगर किसी देश में युद्ध होता है तो उसका असर दूसरे देश के मार्केट पर भी दिखाई देने लगता है.

गोरखपुर के गोलघर स्थित एक बड़े सोने चांदी के व्यापारी की मानें तो जब भी दो देशों के बीच युद्ध होता है तो अन्य देशों पर भी असर देखने को मिलता है. साथ ही इसके कारण शेयर बाजार में भी गिरावट की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं. सर्राफा व्यापारियों की माने तो जब भी दो देशों के बीच युद्ध होता है तो लोग रुपये से अधिक सोने-चांदी में निवेश पर भरोसा करने लगते हैं. यही कारण है कि सोने की खरीदारी में तेजी आ जाती है.

पिछले दिनों सोने के भाव (जीएसटी सहित प्रति 10 ग्राम)

  • 6 अक्टूबर 58150

  • 7 अक्टूबर 58690

  • 8 अक्टूबर 59300

  • 9 अक्टूबर 59300

  • 10 अक्टूबर 59270

  • 11 अक्टूबर 59430

  • 12 अक्टूबर 59850

पिछले दिनों चांदी के भाव(जीएसटी सहित प्रति किलोग्राम)

  • 6 अक्टूबर 68100

  • 7 अक्टूबर 70000

  • 8 अक्टूबर 70100

  • 9 अक्टूबर 17100

  • 10 अक्टूबर 7550

  • 11 अक्टूबर 71500

  • 12 अक्टूबर 72000

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: Vande Bharat Train: वाराणसी को जल्द मिलेगी दूसरी वंदे भारत, अब काशी से जमशेदपुर का सफर इतने देर में होगा पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें