Tokyo Olympics 2020: GOLD मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर का क्या है सच ?
Tokyo Olympics 2020: GOLD मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पानीपत के पास अपने गांव में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान बीमार पड़ गये और उन्हें फौरन कार्यक्रम स्थल से ले जाया गया. बताया गया है कि उन्होंने थकान और ‘ हलके' बुखार की शिकायत की है.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मंगलवार को अपने गांव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. लेकिन पानीपत के पास अपने गांव में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान बीमार पड़ गये और उन्हें फौरन कार्यक्रम स्थल से ले जाया गया. बताया गया है कि उन्होंने थकान और ‘ हलके’ बुखार की शिकायत की है.
इधर दिन भर खबर फैली कि नीरज चोपड़ा की तबीयत खराब हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन उनके करीबी ने बताया कि खबर पूरी तरह से गलत है. नीरज चोपड़ा ठीक हैं, कोई गंभीर मामला नहीं है. टोक्यो से आने के बाद कई कार्यक्रमों में बिना रुके भाग लेने के कारण वह थकान महसूस कर रहे हैं. वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर किसी और के घर में आराम कर रहे हैं.
Also Read: GOLD Medlist नीरज चोपड़ा से भी पहले इस एथलीट ने जैवलिन थ्रो में जीता GOLD, एक हाथ से रचा इतिहास
जब यह पूछा गया कि चोपड़ा अपने घर क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा, वह निश्चित तौर पर घर जाएंगे, लेकिन वह मीडिया सहित लोगों की भीड़ नहीं चाहते.
चोपड़ा के टोक्यो से लौटने के बाद उन्हें और अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं को खेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया. अगले दिन, उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भाग लिया. उसके बाद चोपड़ा को तेज बुखार हो गया और गुरुवार तथा शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा सरकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोहों में वह भाग लेने से चूक गए.
उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, लेकिन उसका नतीजा निगेटिव आया था. नीरज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा आयोजित हाई-टी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उसके बाद लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की जिसमें चोपड़ा भी मौजूद थे.