15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold News Today: कोलकाता में 86.61 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त, जानें क्या थी योजना

Gold News Today: कोलकाता (Kolkata) के बड़ाबाजार में 86.16 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट (Gold Biscuits) जब्त किये गये हैं. 11 बिस्कुट का वजन 1.8 किलोग्राम है.

Gold News Today: कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के बड़ाबाजार में 86.16 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट (Gold Biscuits) जब्त किये गये हैं. इसे बड़ाबाजार लाने की योजना थी और इसके बाद कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में खपाने की तैयारी थी. लेकिन, इससे पहले ही सोने की तस्करी (Gold Smuggling) करने वाला गोपाल सरकार सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के हत्थे चढ़ गया.

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 86.61 लाख रुपये मूल्य के ये सोने के बिस्कुट जब्त किये. साथ ही सहित उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया, जो बांग्लादेश से तस्करी करके सोना लाया था. आरोपी की पहचान गोपाल सरकार के रूप में हुई है. वह बशीरहाट का रहने वाला बताया जा रहा है.

आरोपी के कब्जे से सोने के 11 बिस्कुट जब्त किये गये, जिनका वजन 1.8 किलोग्राम है. सोने के बिस्कुट बांग्लादेश से लाये गये थे, जिन्हें कोलकाता के बड़ाबाजार और अन्य जगहों पर भेजा जाना था.

Also Read: धनतेरस व दीपावली से पहले बढ़ी Gold की तस्करी, बंगाल में 6.22 करोड़ के सोना के साथ 5 गिरफ्तार

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उत्तर 24 परगना जिला स्थित सीमा चौकी घोजाडांगा में सीमा सुरक्षा बल की 153वीं बटालियन के कंपनी कमांडर को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि उत्तरपाड़ा इलाके में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों को सादे पोशाक में सीमा से सटे उत्तरपाड़ा रोड के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया.

बीएसएफ के अभियान के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके बांग्लादेश से भारत में घुस आया था. सादे पोशाक में होने की वजह से उस व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों पर संदेह नहीं हुआ और उसे दबोच लिया गया.

Also Read: पश्चिम बंगाल में धड़ल्ले से हो रही है सोने की तस्करी, बंगाल-सिक्किम में 275 करोड़ का सोना जब्त
कस्टम विभाग के पास जमा कराये गये सोना

बीएसएफ के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सोने के बिस्कुट बांग्लादेश के भोमरा गांव के निवासी फिरोज गाजी से लिये थे, जिन्हें उसे बशीरहाट के निवासी विश्वनाथ को देने थे. सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने यह भी बताया कि सोने के बिस्कुट कोलकाता के बड़ाबाजार व अन्य इलाकों में भेजे जाने थे. आरोपी और सोने के बिस्कुट घोजाडांगा स्थित कस्टम विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिये गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें