Gold Smuggling: चुनाव के मौसम में कोलकाता से 1.53 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार
Gold Smuggling: सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के खिदिरपुर इलाके से एक व्यक्ति के कब्जे से सोने के 26 बिस्कुट जब्त किये हैं. जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत 1,52,51,913 रुपये बतायी जा रही है.
कोलकाता : सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के खिदिरपुर इलाके से एक व्यक्ति के कब्जे से सोने के 26 बिस्कुट जब्त किये हैं. जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत 1,52,51,913 रुपये बतायी जा रही है.
कस्टम (कोलकाता जोन) के मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की है. श्री अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि खिदिरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास करीब 4 किलोग्राम सोना है.
सूचना के आधार पर कमिश्नरेट ऑफ कस्टम (प्रिवेंटिव) के अधिकारियों ने खिदिरपुर इलाके में छापामारी कर एक व्यक्ति को पकड़ा. उसके कब्जे से अधिकारियों ने सोने के 26 बिस्कुट बरामद किये. बरामद सोने का कुल वजन 3.02 किलोग्राम है.
Also Read: वैक्सीन लगाने के बाद कोलकाता में बेहोश हो गयी थी नर्स, मेडिकल बोर्ड करेगी जांच
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि सोने के बिस्कुट की सप्लाई संभवत: बड़ा बाजार इलाके में की जानी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसके पास सोने के बिस्कुट कैसे आये.
कस्टम के अधिकारी खिदिरपुर से गिरफ्तार किये गये व्यक्ति, जिसके पास से सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, उसके साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. विभाग को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के रास्ते हर साल करोड़ों रुपये की सोने की तस्करी होती है. कई बार सोना की तस्करी करने वाले लोग विभाग को चकमा देने में सफल भी हो जाते हैं. हर साल सैकड़ों करोड़ के सोने जब्त किये जाते हैं.
Posted By : Mithilesh Jha