16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Golmaal 5 को लेकर श्रेयस तलपड़े ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- अजय देवगन के साथ गोलमाल की अगली सीक्वल…

कॉमेडी फिल्म्स देखना किसे पसंद नहीं है. आजकल के बिजी शेड्यूल में सब दिमाग को शांत करना चाहते हैं. ऐसे में रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज तो सबकी फेवरेट है. अब खबर है कि जल्द ही गोलमाल 5 आने वाली है. जी हां श्रेयस तलपड़े ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया.

रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज सभी ने देखी है, इसके सभी सीक्वल सुपरहिट साबित हुए थे. अब फैंस बेसब्री से गोलमाल 5 का इंतजार है. साल 2017 में ‘गोलमाल अगेन’ के बाद, फिल्म निर्माता ने फिल्म ‘सिम्बा’ के ‘आंख मारे’ गाने के माध्यम से पॉपुलर फिल्म के सीक्वल के आने का संकेत दिया था. अब श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में गोलमाल 5 को लेकर अपडेट शेयर किया है. साथ ही फिल्म में अजय देवगन और बाकी कलाकार संग मस्ती किये हुए पल भी साझा किये.

गोलमाल 5 पर क्या बोले श्रेयस तलपड़े

सच कहूं तो फैंस ही नहीं, हम भी ‘गोलमाल 5’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना महामारी के आने से ठीक पहले, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने घोषणा की थी कि हम गोलमाल की अगली सीक्वल करेंगे. हालांकि, दुर्भाग्य से, COVID हुआ और फिर चीजें बदल गईं. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो हमें पता नहीं है कि कहानी क्या है. इसकी जानकारी सिर्फ रोहित शेट्टी को है. इसलिए एक बार जब वह हमें फोन करके बताएंगे, तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे. लेकिन हां, फैंस की तरह हमें भी ‘गोलमाल 5’ का बेसब्री से इंतजार है.

गोलमाल सीरीज से जुड़ी आपकी सबसे प्यारी यादें क्या हैं?

खैर, एक नहीं ऐसी कई हसीन यादें हैं. जिस दिन से मुझे ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के लिए बुलाया गया था और उस विशेष किरदार के बारे में बताया, जिसे ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग तक सभी ने पसंद किया था. ‘गोलमाल’ के सेट पर हर दिन पार्टी और पिकनिक होती थी. हमें अपने कप्तान रोहित शेट्टी को इसका श्रेय देना चाहिए, क्योंकि उनके सेट पर माहौल हमेशा मजेदार होता है. लोग मजाक करते हैं, गाते हैं, नाचते हैं और साथ ही जब काम करने का समय आता है, तो हम इसे ईमानदारी से करते हैं. हमारी सभी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री स्क्रीन पर दिखाई देती है और दर्शकों को कैरेक्टर के बारे में, कहानी के बारे में और फ्रेंचाइजी के बारे में भी यही पसंद है.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: पहले ही टास्क में इन कंटेस्टेंट की हालत खराब, रोहित शेट्टी के शो में हुआ डबल एलिमिनेशन
गोलमाल के सेट पर खूब होती थी मस्ती

गोलमाल के साथ बहुत सी प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं. मैंने कहीं पढ़ा था कि रोहित ने कहा था कि जब तक वह फिल्में बनाएगा, गोलमाल बनाता रहेगा. तो इसी तरह, जब तक हम इस इंडस्ट्री में हैं, हम चाहते हैं कि रोहित गोलमाल फिल्में बनाते रहें, क्योंकि उस सेट पर होना और सभी प्यारे दोस्तों से मिलना बेहद ताजा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि केवल अजय भाई, तुषार, कुणाल या अरशद ही नहीं बल्कि जॉनी लीवर भाई, संजय मिश्रा भाई, व्रजेश हीरजी और अन्य लोगों के साथ भी बॉन्डिंग है. इसलिए बॉन्डिंग केवल अभिनेताओं के बीच ही नहीं बल्कि क्रू मेंबर्स के बीच भी है. हर कोई एक परिवार की तरह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें