Good Friday 2022: इस साल यानी 2021 में गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है. यह ईसाई समुदाय का बेहद प्रमुख त्योहार है. गुड फ्राइडे को ‘होली फ्राइडे’ या ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यानी 2021 में गुड फ्राइडे 02 अप्रैल को मनाया जा रहा है. यह ईसाई समुदाय का बेहद प्रमुख त्योहार है. गुड फ्राइडे को ‘होली फ्राइडे’ या ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है.
ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे इसलिए मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था.ईसा मसीह प्रेम और शांति के मसीहा थे.दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को उस समय के धार्मिक कट्टरपंथी ने रोम के शासक से शिकायत करके उन्हें सूली पर लटका दिया था, लेकिन कहा जाता है कि प्रभु यीशु इस घटना के तीन दिन बाद पुनः जीवित हो उठे थे.
गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत रखते हैं. इस दिन लोग चर्च में जाकर खास प्रार्थना करते हैं. इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता है, बल्कि लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं. इसके साथ ही लोग चर्च में क्रॉस को चूमकर प्रभु यीशु का स्मरण करते हैं. इस दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत रखने के साथ ही प्रभु यीशु के उपदेशों का स्मरण करते हैं और उन्हें अपने जीवन में ढालने की कोशिश करते हैं. इस दिन लोग प्रभु यीशु के बताए प्रेम, सत्य और विश्वास के रास्ते पर चलने की शपथ लेते हैं. इस दिन बहुत से लोग काले रंग के कपड़े पहनकर प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर शोक भी मनाते हैं.
मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन दान-धर्म के कार्य किए जाते हैं.व्रत के बाद मीठी रोटी बनाकर खायी जाती है.गुड फ्राइडे के बाद आने वाले संडे को इस्टर संडे मनाया जाता है.