Good Friday 2022: आज है गुड फ्राइडे, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिन, क्या है इसका इतिहास
Good Friday 2022: वर्ष 2022 में ईसा मसीह को समर्पित गुड फ्राइडे आज यानी 15 अप्रैल को है. आज शुक्रवार है, इसी दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा.
Good Friday 2022 Date: इस पर्व के दौरान लोग साकाहारी खाना खाते हैं. चर्च और घरों से सजावट के सामान हटा दिए जाते हैं या फिर उन्हें कपड़े से ढक दिया जाता है. गुड फ्राइडे (good friday 2022 hindi) के दिन कुछ लोग खाना न खाकर व्रत भी रखते हैं. इस दिन लोग गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाकर चर्च में क्रॉस चुनकर ईसा मसीह का स्मरण करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल का गुड फ्राइडे कब है और ये दिन क्यों मनाया जाता है. वर्ष 2022 में ईसा मसीह को समर्पित गुड फ्राइडे आज यानी 15 अप्रैल को है. आज शुक्रवार है, इसी दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा.
आज है गुड फ्राइडे
ईसाई धर्म के लोग इस दिन गिरजाघर जाते हैं और भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं. हर साल गुड फ्राइडे अप्रैल या मई में मनाया जाता है. इस साल गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को है.
गुड फ्राइडे क्या है?
गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइ़डे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटका दिया गया था. लेकिन फिर भी ईसा मसीह ने उन सभी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इन्हें पता नहीं है कि ये लोग क्या कर रहे हैं तो इसलिए उन्हें माफ कर देना भगवान. जिस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था उस दिन फ्राइडे था, जिसे बाद में गुड फ्राइडे के नाम से जाना गया.
दान-धर्म के किए जाते हैं कार्य
मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन दान-धर्म के कार्य किए जाते हैं.व्रत के बाद मीठी रोटी बनाकर खायी जाती है.गुड फ्राइडे के बाद आने वाले संडे को इस्टर संडे मनाया जाता है.
कहा जाता है कि ईसा मसीह घूम-घूमकर लोगों को मानवता और शांति का संदेश देते हैं. उन्होंने धर्म गुरुओं को कि बातों को अंधविश्वास कहना शुरू कर दिया था और लोगों को भी यह बताना शुरू कर दिया था कि उनकी बातें सत्य नहीं होती है. इस बात को जानने के बाद धर्मगुरुओं ने रोम के शासकों को यीशु के खिलाफ भड़का दिया था और उनलोगों ने गुस्से में आकर ईसा मसीह को क्रॉस पर लटका दिया.