Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) के मुसाबनी प्रखंड की सुरदा पंचायत स्थित बारुनिया गांव में शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन और पंचायत प्रतिनिधियों ने वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन किया. सांसद और विधायक ने कुदाल चलाकर व नारियल फोड़कर योजना का शुभारंभ किया.
सांसद ने कहा कि 11 पंचायतों ( मुसाबनी की 9 व घाटशिला की दो) के 39 गांवों के 11,451 परिवार को जल्द जल संकट से निजात मिलेगी. 75 करोड़ की जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा. यह योजना जल जीवन मिशन के तहत केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल है. इसके तहत 6.4 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. चापड़ी में छह लाख, कुलामाडा में 4.80 लाख और बनगोड़ा में 6.10 लाख क्षमता की तीन जलमीनार बनेगी.
योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी : रामदास सोरेन विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की राज्य व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह वरदान साबित होगी. विभाग समय पर सही तरीके से योजना को पूरा करे. मौके पर जिला पार्षद लखी मार्डी, लक्ष्मी मुर्मू , 20 सूत्री के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव, ,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, पूर्व पार्षद बागराय मार्डी, बुद्धेश्वर मुर्मू, कई पंचायतों के मुखिया व ग्रामीण उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुनील दत्त ने किया. मौके पर जेई चेतन मिश्रा व जलापूर्ति योजना के संवेदक प्रतिनिधि श्रीमंत गोराई, आनंद कुमार उपस्थित थे. उक्त जलापूर्ति योजना के संवेदक लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के एसएसई हैं.
धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में शनिवार को अंचल और प्रखंड के सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. यहां डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा, मनरेगा एपीओ और पंचायती राज विभाग के जिला समन्वयक उपस्थित थे. निदेशक ने अधूरे 81 पीएम आवासों को मई में पूरा करने का निर्देश दिया. प्रत्येक गांव में मनरेगा से 5 योजनाएं अविलंब चालू करने को कहा.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि लगभग 100 पुरानी जलमीनार खराब हैं. खराब जलमीनारों की एक सप्ताह में मरम्मत का आदेश दिया. मौदाशोली पंचायत में पोटो हो खेल मैदान का चेंजिंग रूम अब तक नहीं बना है. एक सप्ताह में चेंजिंग रूम निर्माण कराने को कहा. रोजगार सेवकों को अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने को कहा.
बैठक में चिकित्सा, बाल विकास, बिजली, शिक्षा, मत्स्य और उद्यान विभाग के पदाधिकारी से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में बीडीओ सविता टोपनो, सीओ सदानंद महतो, जेई अखिलेश कुमार सिंह, बिजली विभाग के जेई संजय सवैया, राजीव माझी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रतिमा कुमारी, जेएसएलपीएस बीपीएम नियाज अहमद, बीएसओ सत्येंद्र कुमार सिंह, शिक्षा विभाग बीपीओ रीना कास्त, मुखिया, मनरेगा बीपीओ, पंचायती राज की प्रखंड समन्वयक सोनी हेंब्रम उपस्थित थे.