ओडिशा के लिए खुशखबरी : झारसुगुड़ा से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए शुरू हो रही विमान सेवा, बुकिंग शुरू

झारसुगुड़ा से अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरकर अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगा. वहीं झारसुगुड़ा से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट के विमान के समय में परिवर्तन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 12:56 PM
an image

झारसुगुड़ा हवाई अड्डा से विमान सेवा प्रदान करने वाली निजी कंपनी इंडिगो विंटर शेड्यूल जारी होने के बाद अब कोलकाता व बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रही है. इंडिगो नवंबर पांच से कोलकाता व 15 नवंबर से बेंगलुरू के लिए विमान सेवा शुरू करेगी. इसके लिए गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इंडिगो का विमान कोलकाता से पांच बज कर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा और शाम सात बजकर 25 मिनट पर झारसुगुड़ा पहुंचेगा. इसके बाद रात सात बजकर 55 मिनट पर झारसुगुड़ा से उड़ान भरकर रात नौ बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगा. वहीं बेंगलुरु से सुबह दस बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरकर विमान अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर झारसुगुड़ा पहुंचेगा. फिर झारसुगुड़ा से अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरकर अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचेगा. वहीं झारसुगुड़ा से दिल्ली जाने वाले स्पाइसजेट के विमान के समय में परिवर्तन किया गया है.

झारसुगुड़ा से दिल्ली के लिए शुरू हुई है उड़ान

गौरतलब है कि यह विमान पहले रात सात बजकर 30 मिनट में झारसुगुड़ा पहुंचे के बाद आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होता था. मगर नयी समय-सारणी के अनुसार, अब नयी दिल्ली से अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर यह विमान झारसुगुड़ा पहुंचेगा. फिर झारसुगुड़ा से तीन बज कर 55 मिनट पर दिल्ली के लिये रवाना होगा. स्पाइसजेट ने झारसुगुड़ा से दिल्ली के बीच बुधवार से उक्त समय पर उड़ान शुरू की है. जिसके 28 अक्तूबर तक जारी रहने की जानकारी मिली है.

Also Read: झारसुगुड़ा में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान से 19.80 लाख की साइबर ठगी

Exit mobile version