Goa Tour: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, सिर्फ इतने रुपए में IRCTC कराएगा गोवा की सैर, जानें कैसे करें बुकिंग
Goa Tour Packages: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार आपको IRCTC गोवा घूमने जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
Goa Tour Packages: घुमक्कड़ों के लिए आए दिन आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार आपको IRCTC गोवा घूमने जा रहा है. जी हां आपने सही सुना, अगर आप गोवा घूमने की योजना बना रहे हैं तो इस बार आपके लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
गोवा टूर पैकेज कब और कहां से हो रही शुरूदरअसल गोवा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां विदेश से सबसे अधिक पर्यटक सिर्फ पार्टी करने आते हैं. बात करें गोवा टूर पैकेज की तो यह यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू हो रही है. यह यात्रा फ्लाइट द्वारा है. जिसमें आपको आने और जाने दोनों ओर की फ्लाइट टिकट दी जाएगी.
गोवा टूर पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने और साथ ही आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी सुविधा दी जाएगी. खास बात यह है कि आपको गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा.
गोवा में कहां-कहां घूमाया जाएगा?आईआरसीटीसी गोवा टूर पैकेज में आपको अंजुना बीच, बागा बीच, मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, कैण्डोलिम बीच और स्नो पार्क घूमाया जाएगा.
Also Read: शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन Offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान जानें किरायाIRCTC टूर पैकेज से अगर तीन व्यक्ति एक साथ गोवा जा रहे हैं तो उन्हें एक साथ होटल में ठहरने के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 36300 रुपए देने होंगे. दो व्यक्ति के हिसाब से प्रति व्यक्ति 37100 रुपए देने होंगे और अगर आप अकेले जाते हैं तो 44700 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे.
ऐसे करें पैकेज की बुकिंगआपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ या फिर कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट www.irctctourism.com से जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
Also Read: Jammu Kashmir में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 जगहें, कब होती है कश्मीर में बर्फबारी, यहां जाने का सबसे अच्छा समय