25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shimla Train Route: शिमला घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर दो नई ट्रेनें हुईं लॉन्च, जानिए शेड्यूल

Shimla Train Route: शिमला हरे भरे पहाड़ों और हिमाच्छादित चोटियों से घिरा हुआ है. अगर आप भी शिमला की सैर करने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दो नई ट्रेनें लॉन्च हुई हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Shimla Train Route: शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यह हरे भरे पहाड़ों और हिमाच्छादित चोटियों से घिरा हुआ है. यहां काफी ठंड पड़ती है और कई बार बर्फ भी गिरती है. शिमला घूमने का सबसे उचित समय मार्च से जून जुलाई तक का होता है. इस दौरान भारत के अन्य हिस्सों में काफी गर्मी होती है और गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर टूरिस्ट इसी मौसम में शिमला आते हैं.  अगर आप भी शिमला की सैर करने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दो नई ट्रेनें लॉन्च हुई हैं.

शिमला में दो नई ट्रेनें हुई लॉन्च

दरअसल आज यानी मंगलवार को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल शिमला-कालका नैरो गेज रेलवे लाइन के कालका-कोटी स्ट्रैच पर दो स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. सोमवार को इन ट्रेनों का सफल ट्रायल किया गया, जिसके बाद इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी गई है. बता दें हा हाल ही में भारी के चलते कई स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेन ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया गया था.

Also Read: आ रहे हैं शिमला तो जरूर ट्राई करें ये फेमस फूड

क्या है ट्रेनों का शेड्यूल

बता दें पहली ट्रेनें सुबह 7 बजे कालका से रवाना होग और 7.55 बजे कोटी पहुंच जाएगी और 8.20 बजे वापस आएंगी और 9.15 बजे कालका पहुंच जाएगी. जबकि दूसरी ट्रेन कालका से दोपहर 3 बजे चलेगी और शाम 4.20 बजे वापस आएगी.

शिमला में सैर करने के लिए जगहें

  • जाखू पहाड़ी में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वतीय शिखर है जो शिमला शहर से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह पहाड़ी शिमला के एक प्रमुख पर्वतीय स्थल है और पर्यटकों को अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शांतिपूर्ण वातावरण और धार्मिक महत्व के लिए खींचता है. जाखू पहाड़ी का नाम भगवान हनुमान (जाखू) के नाम पर है, और यहां पर एक प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है. यह मंदिर भारत के एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं भगवान हनुमान की कृपा की कामना करने के लिए. जाखू पहाड़ी के शिखर से शिमला शहर का एक खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. यहां से पर्वतीय दृश्य और शहर का आकर्षक नजारा आपको मनोहर अनुभव प्रदान करते हैं. जाखू पहाड़ी पर पहुंचने के लिए एक ट्रेकिंग मार्ग उपलब्ध है जो पर्यटकों को खासतौर से खुश करता है. जाखू पहाड़ी शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है और पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक महत्व और शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेते हैं.

  •  राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ शिमला में स्थित एक प्रसिद्ध स्मारक है जो भारतीय तिरंगे के झंडे को लहराने के लिए स्थापित किया गया है. यह स्थान शिमला के मल रोड पर स्थित है, जो शिमला बाजार से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है. राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ को 7 जुलाई, 1970 में शिमला में शांति चौक पर इंदिरा गांधी द्वारा उद्घाटित किया गया था. यह स्तंभ राष्ट्रीय एकता और गरिमा का प्रतीक है. राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का उच्चतम शिखर लगभग 108 फुट है और यह वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के झंडे को लहराने के लिए निर्मित किया गया था. यहां से आप शिमला शहर का एक खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ये भी देखें

बता दें अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो द रिज, कुफरी, माल रोड, तारा देवी मंदिर, भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, समर हिल्स, कालका-शिमला ट्रेन की सवारी, शिमला राज्य संग्रहालय, नारकंडा, हनुमान मंदिर, क्राइस्ट चर्च, चाडविक फॉल्स और हिमालयन बर्ड पार्क सबसे खूबसूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें