12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: धनबाद सदर अस्पताल में शुरू होगी पैलिएटिव केयर यूनिट, मिलेगी इलाज के साथ घर जैसी देखभाल

धनबाद के जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, सदर अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) अप्रैल माह से शुरू हो जायेगा. इसके शुरू होने से मरीजों को इलाज कराने में राहत मिलेगी.

धनबाद में अत्यंत गंभीर और लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) अप्रैल माह से शुरू हो जायेगा. पीसीयू के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक मशीनों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीसीयू में मरीजों को इलाज के साथ घर जैसी देखभाल हो सकेगी. अस्पताल में दूसरे तल पर कुल 10 बेड की पीसीयू यूनिट बनेगी. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से 15 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.

क्या है पैलिएटिव केयर यूनिट

कैंसर व अन्य गंभीर रोगों में जहां अंतिम चरण का इलाज भी खत्म हो जाता है, वहां कई बार मरीजों के असहनीय दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में मरीज अस्पताल छोड़ अपने परिजनों के साथ रहने की बात करता है. ऐसे में पैलिएटिव केयर यूनिट में मरीज को भर्ती कर उनका दर्द दूर कर घर जैसा आराम व सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि उनका अंतिम समय कष्टदायक न हो. पीसीयू में रोगी की परेशानी के आधार पर उनकी समस्याओं का हल निकाला जाता है.

अगले माह से शुरू होगा ब्लड स्टोरेज सेंटर, मिला लाइसेंस

सदर अस्पताल में अगले माह से ब्लड स्टोरेज सेंटर काम करने लगेगा. सेंटर खोलने के लिए ड्रग कंट्रोलर की ओर से लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार के अनुसार सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो मशीनें दी गयी है. वही सेंटर के फर्नीचर सहित अन्य कार्य जारी है. बताया कि यहां जरूरत के अनुसार ब्लड का स्टॉक रखा जायेगा. अगले माह से यहां जरूरतमंदों को रक्त मिलने लगेगा. सदर अस्पताल में संचालित होने वाला सेंटर एसएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक से लिंक रहेगा. जरूरत के अनुसार वहां से ब्लड मंगाकर यहां स्टॉक किया जायेगा. सेंटर खुलने से गायनी विभाग में प्रसव के लिए आयी गर्भवती के साथ साथ दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा.

Also Read: झारखंड के इन जिलों में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

सदर अस्पताल में बनने वाली पैलिएटिव केयर यूनिट जिले में पहला केंद्र होगा, जहां असाध्य रोग से पीड़ित मरीज को भर्ती लिया जाएगा. ये ऐसे मरीज होंगे, जो बीमारी के अंतिम चरण में पहुंच चुके होंगे. पीसीयू में ऐसे मरीजों की पूरी देखभाल की जायेगी. अप्रैल में सदर अस्पताल में पीसीयू शुरू कर दी जायेगी.

-डॉ आलोक विश्वकर्मा, सिविल सर्जन

Also Read: धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी दुगदा वाशरी, BCCL बोर्ड ने दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें