अच्छी खबर : कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास व आईटीसीटी लैब से लैस है जामताड़ा का यह स्कूल, हो रही हाईटेक पढ़ाई
जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर का प्लस टू विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा तकनीकी ज्ञान से भी रूबरू कराया जाता है. यह विद्यालय कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास व आईटीसीटी लैब से लैस है.
Jharkhand News: संताल परगना के जामताड़ा अंतर्गत नारायणपुर का प्लस टू विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो गया है. इस विद्यालय में कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास, आईटीसिटी लाइव जैसी तकनीकी सुविधाएं मौजूद है. प्रखंड के बच्चे आधुनिक शिक्षा पाने की लालसा लेकर धनबाद, रांची, बोकारो या देवघर में रहकर पढ़ाई करते थे. इस दौरान अभिभावकों को अपनी जेबें खाली करनी पड़ती थी. क्योंकि अन्य जिलों में रहकर पढ़ाई करना महंगा होता है, लेकिन जब आधुनिक सुविधाएं नारायणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में शुरू हो गयी, तो अभिभावकों को राहत मिली.
सुदूर गांव के बच्चे भी किताबी ज्ञान के साथ प्राप्त कर रहे तकनीकी ज्ञान
अब सुदूरवर्ती गांव के बच्चे भी किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी बड़ी आसानी से पा रहे हैं. इससे पहले स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर शिक्षा नारायणपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सपना बना हुआ था, लेकिन सरकार की इस एक पहल ने ना जाने प्रखंड के कई परिवारों के चेहरे पर आशा और उम्मीद की मुस्कान ला दी है.
स्मार्ट क्लास और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाले विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चे
वर्तमान समय में नारायणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में कुल 20 वर्ग कक्ष है, जिनमें 10 स्मार्ट वर्ग कक्ष है. 17 शिक्षक कार्यरत हैं. इसके अलावा दो नन टीचिंग स्टाफ भी हैं. कुल मिलाकर नारायणपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले बच्चे भी अब शहरों की चकाचौंध भरी दुनिया की तरह स्मार्ट क्लास और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाले विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए अभिभावकों को अपने जेबें खाली करनी नहीं पड़ रही है.
Also Read: झारखंड : खरसावां-कुचाई में बढ़ी ठठेरा पक्षी की चहचहाहट, ठुक-ठुक की आवाज से लोगों को कर रही आकर्षित
1200 बच्चे कर रहे पढ़ाई
प्रधानाध्यापक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में लिया गया है. उसके लिए विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया. विद्यालय में कंप्यूटर, आईटीसिटी लैब, स्मार्ट क्लासेस, सीसीटीवी कैमरा आदि लगाया गया है. पहले शिक्षकों की कमी थी. विशेषकर गणित शिक्षक का अभाव था, लेकिन अब पर्याप्त शिक्षक हैं. पिछले वर्ष के अनुपात में इस वर्ष नामांकन अधिक हो रहे हैं. वर्तमान समय में 1200 नामांकित बच्चे हैं. नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है. सरकार ने बेहद ही उम्दा कदम उठाया है. विद्यालय को हाईटेक होने से बच्चे और अभिभावकों में पढ़ाई को लेकर काफी रुचि देखने को मिल रही है.
क्या कहते हैं विद्यार्थी
नीलमुनी मरांडी का कहना है कि विद्यालय में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है. इससे हमें पढ़ाई करने में काफी आसानी होती है. खुशी है कि अब विद्यालय में ही कंप्यूटर जैसी आधुनिक शिक्षा नि:शुल्क ले पा रही हूं. वहीं, प्रेम मंडल का कहना है कि विद्यालय में बहुत अच्छी पढ़ाई हो रही है. हम अपने किताबों के अलावा आधुनिक पढ़ाई भी कर पा रहे हैं. कंप्यूटर, आइटीसिटी लैब और स्मार्ट क्लास का भरपूर लाभ मिल रहा है.
किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान का विकास होना भी जरूरी
चरकीपहाड़ी के परशुराम मंडल का कहना है कि वर्तमान समय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान का विकास होना बच्चों के लिए काफी आवश्यक है. क्योंकि इससे भविष्य की दिशा निर्धारित होती है. पहले प्रखंड में इस तरह की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब नारायणपुर प्लस टू विद्यालय को हाईटेक बनाया गया है. इससे बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं, नौहथिया के वैशाखी देवी का कहना है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए काफी चिंतित रहती थी. क्योंकि अब जमाना काफी हाईटेक हो गया है. ऐसे समय में हमारे बच्चे अत्याधुनिक सुविधाओं के नहीं रहने के कारण बाहर में रह कर पढ़ाई करने को विवश थे. अब नारायणपुर उच्च विद्यालय में सुविधाएं हो गयी है. हमारे बच्चे अतिरिक्त शिक्षा ले पाएंगे.
Also Read: झारखंड : बेरमो कोयलांचल में लगातार बंद हाे रही खदानें, हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट