Good News : धनबाद : आईआईटी आईएसएम के शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. शास्त्री मोबिलिटी प्रोग्राम 2020-21 के तहत संस्थान के 3 शिक्षकों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है. इस वर्ष एसएनपी प्रोग्राम के तहत देशभर से सात युवा वैज्ञानिकों को इस सम्मान के लिए चयन किया गया है. इनमें से तीन केवल आईआईटी आईएसएम के हैं. इन तीनों शिक्षकों को उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है. आईआईटी आईएसएम के शिक्षकों को सम्मानित से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
आईआईटी धनबाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शिक्षक प्रोफेसर ताराचंद अमगोठ, संस्थान के इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश पांडियन और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग प्रोफेसर रवि कुमार गंगवार को एसपीएम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
Also Read: IRCTC/Indian Railways : महापर्व छठ को लेकर झारखंड से बिहार जाने के लिए इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कराएं बुकिंग, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्सप्रोफेसर ताराचंद आमगोठ ने ग्रीन एंड इंटेलिजेंट एज फोर डिले सेंसेटिव लॉट अपलीकेशन पर रिसर्च किया है. उन्होंने यह शोध कार्य अल्बर्टा विश्वविद्यालय के प्रो वेंकट डायनवाहि के साथ यह शोध कार्य किया है. प्रो सुरेश पांडियन को स्कूल बसों में बैठे बच्चों को नैनो प्रार्टिकल से बचाने के लिए किए रिसर्च के लिए एसपीएम सम्मान के लिए चयन किया गया है.
प्रो पांडियन ने यह शोध कार्य केप ब्रिटॉन यूनिवर्सिटी में शिक्षक डॉ जू (शाइन) झांग के साथ किया है. वहीं प्रो रवि कुमार गंगवार का चयन छह -गीगाहर्ट्ज की क्षमता वासी मल्टी आउटपुट एंटिना के विकास के लिए किया गया है. उन्होंने इस एंटिना को अल्बर्टा यूनिवर्सिटी के डॉ रामबाबू कुरुमुड़ी के साथ विकसित किया है.
तीनों शिक्षकों की सफलता पर संस्थान के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा किए संस्थान को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल कराने के लिए सभी शिक्षकों को मिल कर प्रयास करने की जरुरत है.
Also Read: Ration Card : सेक्स वर्करों के बाद अब कैंसर, एड्स और कुष्ठ रोगियों की सुध ले रही हेमंत सोरेन सरकार, ऐसे बनेगा राशन कार्डPosted By : Guru Swarup Mishra