Goodbye 2023 : नव वर्ष के पूर्व संध्या पर आज पार्क व मंदिरों में उमड़ेंगे सैलानी
रविवार की रात 12 बजे वर्ष 2023 की विदाई और नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. इस मौके पर होने वाले जश्न की तैयारी पूरे जिले में कर ली गयी है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्क और मंदिरों में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी
रविवार की रात 12 बजे वर्ष 2023 की विदाई और नववर्ष का स्वागत किया जायेगा. इस मौके पर होने वाले जश्न की तैयारी पूरे जिले में कर ली गयी है. नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्क और मंदिरों में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी. साल का अंतिम दिन रविवार होने की वजह से सबसे अधिक सैलानी शहर के बिरसा मुंडा पार्क, बेकारबांध राजेन्द्र सरोवर पार्क, गोल्फ ग्राउंड स्थित पार्क में पहुंचेंगे. वहीं शहर के बाहर लिलोरी स्थान पार्क और मैथन में मिलेनियम पार्क में सैलानियों का जमावड़ा होगा.
नववर्ष के आगमन का एहसास करा रहे रंग-बिरंगे फूल
पार्क में रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी लोगों को नए वर्ष के आगमन का एहसास करा रही है. शनिवार को कोई पार्क में लगे फूलों की खूबसूरती निहार रहा था, तो कोई अपने बच्चों के साथ झूलों का आनंद ले रहा था. यह क्रम रविवार और सोमवार को भी चलेगा. बिरसा मुंडा पार्क में मिनी डिज्नीलैंड भी लगाया लगाया गया है. यहां सबसे अधिक भीड़ हो रही है. फिलहाल यहां यहां प्रति दिन पांच हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. रविवार को साल के अंतिम दिन और सोमवार को साल के पहले दिन यहां आने वाले सैलानियों का संख्या 10 हजार से अधिक होने की उम्मीद है.
पार्कों के बाहर सज गये हैं बाजार
नव वर्ष के अवसर पर पार्कों में भारी भीड़ को देखते हुए हर पार्क के बाहर बाजार सज गये हैं. यहां अस्थायी दुकानों में खाने पीने के लिए विभिन्न व्यंजन और बच्चों के खिलौने मिल रहे हैं.
मॉल में भी उमड़ रही है भीड़
नव वर्ष को लेकर शहर के सभी मॉल में काफी भीड़ आ रही है. विशेष कर धनबाद गोविंदपुर रोड स्थित ओजोन गैलेरिया, धनबाद – बरवाअड्डा पर मेमको मोड़ के समीप प्रभातम मॉल और बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट में दिन भर भीड़ देखने को मिल रही है.
Also Read: धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक में 10 दिनों से नहीं आ रहा पानी, विरोध में छात्राें ने गेट पर जड़ा ताला