12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्मिका मंदाना के साथ पॉपकॉर्न खाते दिखे अमिताभ बच्चन, फिल्म गुड बॉय का फर्स्ट लुक जारी

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बॉय का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ये मूवी दर्शक 7 अक्टूबर को देख पाएंगे. इसमें नीना गुप्ता भी अहम रोल में नजर आएंगी.

GoodBye First Look: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुड बॉय (GoodBye First Look) को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है. अब फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म से रश्मिका बॉलीवुड में कदम रख रही है.

फिल्म गुड बॉय

विकास बहल निर्देशित फिल्म गुड बॉय एक फैमिली ड्रामा है. इसमें एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी अहम किरदार में दिखेंगे. पोस्टर में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना सोफे पर बैठे है और पॉपकॉर्न खा रहे है. अन्य एक्टर्स फ्लोर पर बैठे हुए दिख रहे है और इसमें नीना गुप्ता भी दिख रही है. सब टीवी देखते हुए दिख रहे है.

Undefined
रश्मिका मंदाना के साथ पॉपकॉर्न खाते दिखे अमिताभ बच्चन, फिल्म गुड बॉय का फर्स्ट लुक जारी 2
रश्मिका मंदाना के पास है ये फिल्में

गुड कंपनी के सहयोग से एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म फिल्म गुड बॉय की कहानी परिवार और रिश्तों के बारे में है. वहीं, रश्मिका मंदाना बॉलीवुड एक्टर कपूर के साथ एनिमल में काम कर रही है. अक्सर शूटिंग की तसवीरें सामने आती रहती है. एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू को लेकर भी चर्चा में है.

Also Read: KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन नजर आए नये लुक में, फैंस बोले- रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली क्या… कौन बनेगा करोड़पति 14

अमिताभ बच्चन की बात करें तो जल्द ही वो टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति 14 से लौट रहे है. शो के प्रोमोज वीडियोज आ चुके है. हालांकि टीवी पर दर्शक इसे कब से देख पाएंगे, इसकी तारीख सामने नहीं आई है. 2007 में तीसरे सीज़न को छोड़कर, बिग बी ने 2000 से हर सीजन को होस्ट किया था.

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में

अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन के साथ नजर आएंगे. उनके पास दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नाग अश्विन का प्रोजेक्ट K भी है. अमिताभ और दीपिका द इंटर्न के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें