11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा-गया रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, 12 घंटे तक परिचालन बाधित, आज परिवर्तित व रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड पर टनकुप्पा स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी होने से 12 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. जिससे आज परिवर्तित व रद्द ये ट्रेनें रहेंगी.

Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड पर टनकुप्पा स्टेशन के पास मंगलवार तड़के सीमेंट से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इससे करीब 12 घंटे तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. घटना के बाद रेलवे ने धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी और आसनसोल-वाराणसी इएमयू मंगलवार के लिए रद्द कर दी. कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिये गये. जानकारी मिलते ही गोमो व गया से दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंचा, जिसके इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. अपराह्न करीब 3:10 बजे अप लाइन पर पूरी तरह परिचालन सामान्य कर दिया गया. घटनास्थल पर हाजीपुर जोन के चीफ सेफ्टी अफसर शिव कुमार प्रसाद, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल, सीनियर डीएन को-ऑर्डिनेशन व सीनियर डीएन-2 सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे. रेलवे घटना के कारणों की जांच करा रही है. प्रथमदृष्टया घटना की वजह ट्रेन के पहिये का हॉट एक्सल होना बताया जा रहा है.

अप लाइन पर पोल नंबर 449/07 के निकट हुआ हादसा

सीपीसी नामक मालगाड़ी मंगलवार तड़के कोडरमा से गया की ओर जा रही थी. 3:15 बजे टनकुप्पा के पास (अप लाइन पर पोल नंबर 449/07 के निकट प्वाइंट नंबर 51/एबी के पास) मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गये. इससे आप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना की सूचना धनबाद रेल कंट्रोल को मिलने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ देर के लिए डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन रुकवा दिया गया. कुछ मिनट बाद डाउन लाइन से परिचालन शुरू हो गया. वहीं, विभागीय निर्देश पर गोमो व गया से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. यान के कर्मचारी बेपटरी हुए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे रहे.

हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार, घटना के करीब 12 घंटे बाद अप लाइन पर परिचालन पूरी तरह सामान्य कर दिया गया है. 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल काफी देर तक गोमो स्टेशन पर रुकी रही. इसे परिवर्तित मार्ग से चलाने की सूचना पर करीब 200 रेलयात्री गोमो स्टेशन पर उतर गये. गया स्टेशन पर डाउन कालका मेल तथा डाउन आनंद विहार, पुरी-नंदनकानन एक्सप्रेस, बंधुआ स्टेशन पर डाउन चंबल एक्सप्रेस, गोमो स्टेशन पर अप हावड़ा-मुंबई मेल, प्रयागराज स्टेशन पर डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के निकट डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रुकी रहीं.

आज परिवर्तित व रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

बुधवार को हावड़ा से खुलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा, पटना तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं 13305 धनबाद डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 13306 डेहरी आन सोन धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें