Loading election data...

धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

धनबाद रेल मंडल के कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिससे घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. फिलहास, ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 8:10 AM

Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल के कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी सोमवार की देर रात टनकुप्पा स्टेशन के निकट बेपटरी हो गई. जिससे अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार सीपीसी नामक मालगाड़ी सोमवार की रात कोडरमा से गया की ओर जा रही थी. इस दौरान मालगाड़ी की तीन वैगन बेपटरी हो गई. घटना अप लाइन पर 3:15 बजे पोल नंबर 449/07 के निकट पॉइंट नंबर 51/एबी के पास की है. जिससे आप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना के सूचना पाते ही धनबाद रेल कंट्रोल में खलबली मच गई. कंट्रोल के कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रुकवा दिया. विभागीय निर्देश पर गोमो तथा गया से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया है. यान के कर्मचारी बेपटरी हुए वैगनो को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हैं. उक्त घटना के कारण आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ है. जबकि कई माल गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गोमो में उतर गए 200 रेलयात्री

12321 अप हावड़ा मुंबई मेल काफी देर गोमो स्टेशन पर रुकी रही. उक्त ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की सूचना पर करीब दो सौ रेलयात्री गोमो स्टेशन पर उतर गए. वे लोग सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना होना मुनासिब समझा.

Also Read: धनबाद में पुलिस की नाक के नीचे हो रही है कोयला तस्करी, कहां-कहां से होती है चोरी

यह सब ट्रेनें हुए प्रभावित

  • 13009 अप हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस कोडरमा

  • 12938 अप गरबा एक्सप्रेस परसाबाद

  • 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस पारसनाथ

  • 12307 अप जोधपुर एक्सप्रेस

  • 12312 डाउन कालका हावड़ा नेताजी

  • 12816 डाउन आनंद विहार पूरी नंदनकानन एक्सप्रेस

  • 12878 डाउन चम्बल एक्सप्रेस बंधुआ स्टेशन में घंटों रूकी रही.

  • 12311 अप हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस हीरोडीह

  • 12825 अप रांची नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हजारीबाग रोड

  • 12321 अप हावड़ा मुंबई मेल गोमो स्टेशन पर काफी देर रोकने के बाद परिवर्तित मार्ग से चलाई गई.

रिपोर्ट : वेंकटेश शर्मा, गोमो

Next Article

Exit mobile version