Loading election data...

यूपी में पीडीडीयू-गया रूट पर मालगाड़ी बेपटरी, चार घंटे तक यातायात बाधित, यात्री हुए बेहाल

चंदौली के पीडीडीयू नगर के पास गया रेल मार्ग पर सुबह कर्मनाशा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए. इससे अप, डाउन और तीसरी लाइन बाधित हो गई. रेल रूट बाधित होने के कारण चार घंटे तक इस रूट की ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. जेसीबी और क्रेन की मदद से गिरे डिब्बे को हटाने का कार्य चल रहा है.

By Sandeep kumar | May 22, 2023 2:44 PM

Chandauli : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू नगर) और कर्मनाशा स्टेशन के बीच गया रेल मार्ग पर सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. इसकी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई. नई दिल्ली- हावड़ा रूट पर रेल परिचालन भी ठप हो गया. सूचना के बाद डीडीयू जंक्शन से रेल अधिकारियों और तकनीकी टीम मौके के लिए रवाना हो गए.

रेल रूट बाधित होने के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया. वहीं, जेसीबी और क्रेन की मदद से रेलवे लाइन पर गिरे डिब्बे को हटाने का कार्य चल रहा है. रेल अधिकारियों का दावा है कि दो घंटे के अंदर डीडीयू-गया जंक्शन रूट पर रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा. डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

सुबह 3 बजे हुई थी हादसा

बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर डीडीयू-गया रेल मंडल काफी व्यस्ततम रेल मार्ग है. डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास तड़के 03:45 पर मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतरे. इसकी वजह से अप-डाउन और रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

तकनीकि टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. इस समय भी डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मनाशा के पास रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे गिरने से 24 से ज्यादा ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं. इससे अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए यात्रियों को परेशानी हो रही है. क्योंकि रेलवे के रूट पर किसी भी ट्रेन का संचालन पूर्णतया ठप है.

यात्रियों की सुविधा के पीडीडीयू जंक्शन पर शुरू हुआ हेल्प लाइन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के कर्मनाशा स्टेशन पर मालगाड़ी के बोगी बेपटरी होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. यात्रियों की सुविधा के लिए पीडीडीयू जंक्शन और गया में हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया. पीडीडीयू जंक्शन पर फोन नंबर 05412-254146 जारी किया गया. वहीं गया जंक्शन पर 9771427494 नंबर जारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version