Loading election data...

बेगूसराय के इस स्टेशन पर एक करोड़ की लागत से माल गोदाम व रैक प्वाइंट का होगा निर्माण, व्यवसायियों में खुशी

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ मुन्ना ने बताया कि पूर्व में लखमिनियां रेलवे स्टेशन के पूरब में माल गोदाम था. जहां व्यापारियों के द्वारा माल मंगवा कर गोदाम में रखा जाता था, जो बंद होने के बाद व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 2:35 AM

बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां स्टेशन के समीप रैक प्वाइंट एवं माल गोदाम बनाने की दिशा में रेल विभाग के द्वारा एक कदम और बढ़ा दी गयी है. इसके तहत विगत 2 जनवरी को रेलवे के द्वारा 96 लाख 81 हजार 933 रुपये का टेंडर निकाला गया है. जिस खबर से क्षेत्र के व्यवसायियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है.

रैक प्वाइंट बनाने के लिए निकला टेंडर 

बताया जाता है कि वर्षों से स्थानीय व्यवसायियों के द्वारा लखमिनियां स्टेशन पर रैक प्वाइंट एवं माल गोदाम बनाने की मांग की जा रही थी. इस मांग को देखते हुए विगत दिनों रेल प्रशासन के उच्च अधिकारी के द्वारा लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पूरब जानीपुर रेलवे फाटक एवं डंडारी फाटक के बीच में रैक प्वाइंट के लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया था, जिसका स्थल निरीक्षण भी किया गया. इसके बाद रैक प्वाइंट बनाने को लेकर रेल विभाग के द्वारा टेंडर निकाला गया है.

माल गोदाम हो गया था बंद 

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ मुन्ना ने बताया कि पूर्व में लखमिनियां रेलवे स्टेशन के पूरब में माल गोदाम था. जहां व्यापारियों के द्वारा माल मंगवा कर गोदाम में रखा जाता था, जो बंद होने के बाद व्यापारियों के सामने संकट खड़ा हो गया. माल गोदाम बंद होने के बाद कई वर्षों से माल गोदाम एवं रैक पॉइंट निर्माण को लेकर अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा था.

खगड़िया स्टेशन पर उतरवाकर लाना पड़ता है सामान 

व्यवसायियों के द्वारा पिछले कई सालों से अपना सामान तिलरथ या खगड़िया स्टेशन पर उतरवाकर लाना पड़ता है. जिससे व्यवसायियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. तिलरथ से बलिया माल लाने पर सामान की मूल्य में बढ़ोतरी भी हो जाती है. जिसका खामियाजा व्यवसायियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी उठाना पड़ता है. वहीं रैक पॉइंट एवं माल गोदाम निर्माण को लेकर टेंडर निकलने से व्यवसायियों में खुशी है.

Also Read: बेगूसराय के दो रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा विकास
व्यवसायियों ने की सराहना

रैक पॉइंट एवं माल गोदाम के निर्माण को लेकर टेंडर की खबर मिलते ही व्यवसायिक संघ के संरक्षक अनंत पोदार, महासचिव हारून रशीद, उपाध्यक्ष कुंदन रस्तोगी, व्यवसायी सोनू चौधरी, शंभू पासवान, हरिओम रस्तोगी, विनय साह, सुशील जालान, नवल जालान, नवल सिंह, चमरू साह, परमानंद रस्तोगी मनोज तुलस्यान, वार्ड पार्षद नीरज सिंह, रोहित शर्मा सहित दर्जनों व्यवसायियों ने इस कार्य की सराहना की है.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Next Article

Exit mobile version