Google ने बदल डाला Bard AI का नाम, लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्या है खास और कैसे करें डाउनलोड

Google Gemini Advanced AI - गूगल ने बार्ड का नाम बदल कर जेमिनी कर दिया है और इसके अल्ट्रा वर्जन को जेमिनी एडवांस्ड कह रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने इसे लेकर जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

By Rajeev Kumar | February 9, 2024 1:43 PM
an image

Google Gemini Advanced AI Subscription : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के बीच अलग और अनोखा करने की होड़ मची है. इसी क्रम में गूगल (Google) ने अपने बार्ड (BARD) को रीब्रांड करके जेमिनी एडवांस्ड (Gemini Advanced) लॉन्च किया है. आपको बता दें कि गूगल ने बार्ड का नाम बदल कर जेमिनी कर दिया है और इसके अल्ट्रा वर्जन को जेमिनी एडवांस्ड कह रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने इसे लेकर जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Gemini AI क्या है?

गूगल ने जेमिनी एआई को ऑफिशियली लॉन्च (Google Gemini AI Launch) कर दिया है. गूगल जेमिनी एक यूनीफाइड प्लैटफॉर्म है, जो कंपनी के बार्ड (Bard) चैटबॉट और डुएट एआई (Duet AI) को मिश्रित रूप है. यह एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है. इसका मतलब यह कि कंपनी ने दोनों मॉडल्स को अपग्रेड कर उसे जेमिनी बना दिया है. बताया जा रहा है कि यह ओपन एआई के चैटजीपीटी (OpenAI ChatGPT) को सीधी टक्कर देगा. कुछ मामलों में यह चैटजीपीटी से कहीं ज्यादा रिच फीचर्स वाला बताया जा रहा है, जो यूजर्स को अलग लेवल का AI एक्सपीरियंस दे सकता है. गूगल के AI मॉडल का सब्सक्रिप्शन टियर लाइव हो चुका है.

Also Read: ChatGPT बना लव गुरु, 5000 लड़कियों में से चुनकर बंदे को दिया परफेक्ट मैच

Exit mobile version