14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle On Zohra Sehgal: जोहरा सहगल पर गूगल ने बनाया ये खास Doodle, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ भी किया था काम

Google Doodle on Zohra Sehgal : आज का गूगल डूडल (Google Doodle) बेहद खास है. आज गूगल डूडल में भारत की फेमस कलाकार जोहरा सहगल (Zohra Sehgal) नजर आ रही है. जोहरा एक एक्ट्रेस, डांसर और कोरियाग्राफर थीं. वह भारत की पहली महिला कलाकार रही हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान मिली. जोहरा को पद्म श्री, पद्म विभूषण और कालिदास सम्मान जैसे देश के कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जिंदगी के लगभग 80 साल जोहरा सहगल ने अभिनय और नृत्य को दिए.

Google Doodle on Zohra Sehgal : आज का गूगल डूडल (Google Doodle) बेहद खास है. आज गूगल डूडल में भारत की फेमस कलाकार जोहरा सहगल (Zohra Sehgal) नजर आ रही है. जोहरा एक एक्ट्रेस, डांसर और कोरियाग्राफर थीं. वह भारत की पहली महिला कलाकार रही हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान मिली. जोहरा को पद्म श्री, पद्म विभूषण और कालिदास सम्मान जैसे देश के कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जिंदगी के लगभग 80 साल जोहरा सहगल ने अभिनय और नृत्य को दिए.

गूगल डूडल में अभिनेत्री को डांस करते हुए दिखाया गया है. उनके चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल नजर आ रहे है. स्पेशल डूडल को आर्टिस्ट पार्वती पिल्लई ने डिजाइन किया है. अपनी वेबसाइट पर लिखे गए एक नोट में, गूगल ने जोहरा सहगल को देश की पहली ऐसी महिला एक्ट्रेस में से एक के रूप में बताया है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान हासिल की.

जानें कौन है जोहरा सहगल

साहिबजादी जोहरा सहगल मुमताज उल्ला खान का जन्म 27 अप्रैल 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई जर्मनी में पूरी की थी. जिसके बाद भारतीय नृत्य कलाकार उदय शंकर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डांस के लिए जोहरा ने कई दौरे किए. भारत लौटने के बाद, वह 1945 में इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन से जुड़ीं. इसके बाद वो एक्टिंग से जुड़ी.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: कोरोना संकट में चली गई नौकरी? फिर किस्मत पलटी और आ गए केबीसी के हॉटसीट पर

भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए जोहरा को सरकार द्वारा 1998 में ‘पद्मश्री अवार्ड’, 2001 में ‘कालीदास सम्मान’ और 2010 में ‘पद्म विभूषण’ से नवाजा गया. एक्ट्रेस जोहरा सहगल ने 102 वर्ष की आयु में उन्होंने 14 जुलाई 2014 में नई दिल्ली में अंतिम सांस ली.

जोहरा सहगल ने ‘नीचा नगर’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में 1946 को आज ही के दिन रिलीज किया गया था. इस फिल्म के कान्स फिल्म फेस्टिव के सर्वोच्च सम्मान Palme d’Or prize से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा जोहरा, जहां बाजी, सीआईडी और आवारा जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती हैं. साथ ही ज़ोहरा सहगल ने ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था और शाहरुख खान के साथ वीर जारा और दिल से में काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें