Gemini 1.0: Google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल AI टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद

सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर जेमिनी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, इसे तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है. अल्ट्रा, प्रो और नैनो. अल्ट्रा जेमिनी को सबसे पावरफुल टूल बताया जा रहा है.

By ArbindKumar Mishra | December 7, 2023 7:26 PM
undefined
Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 7

गूगल ने दुनिया का सबसे पावरफुल एआई (Artificial intelligence) मॉड्यूल लॉन्च किया है. जिसका नाम Gemini है. हालांकि इसका पूरा नाम Gemini 1.0 है, क्योंकि यह जेमिनी का पहला वर्जन है. इसकी जानकारी खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर दी है.

Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 8

सुंदर पिचाई ने Gemini 1.0 को लेकर दी जानकारी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने Gemini 1.0 को लेकर ट्वीट किया और लिखा, पेश है जेमिनी 1.0, हमारा अब तक का सबसे सक्षम और सामान्य एआई मॉडल. मूल रूप से मल्टीमॉडल के रूप में निर्मित, यह हमारे जेमिनी-युग के मॉडलों में पहला कदम है.

Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 9

जेमिनी के तीन मॉडल पेश

सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर जेमिनी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, इसे तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है. अल्ट्रा, प्रो और नैनो. अल्ट्रा जेमिनी को सबसे पावरफुल टूल बताया जा रहा है.

Also Read: एक्शन लेने की तैयारी में गूगल, 1 दिसंबर से डिलीट किये जाएंगे ये अकाउंट्स, जानें क्या है बचाव का तरीका
Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 10

सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट में बताया, जेमिनी अल्ट्रा का प्रदर्शन वर्तमान अत्याधुनिक परिणामों से बेहतर है. 90.0% स्कोर के साथ, जेमिनी अल्ट्रा एमएमएलयू (Massive Multitask Language Understanding) पर मानव विशेषज्ञों से बेहतर प्रदर्शन करने वाला पहला मॉडल है.

Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 11

Gemini Ultra

बताया जा रहा है कि अल्ट्रा जेमिनी को बड़े और कठिन कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उपयोग डाटा सेंटर जैसी जगहों पर होगा. गूगल की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार जेमिनी अल्ट्रा – अत्यधिक जटिल कार्यों के लिए सबसे बड़ा और सबसे सक्षम मॉडल है. जबकि जेमिनी प्रो – वाइड रेंज टास्क के लिए सबसे अच्छा मॉडल है. वहीं जेमिनी नैनो – ऑन-डिवाइस कार्यों के लिए सबसे कुशल मॉडल है.

Gemini 1. 0: google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल ai टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद 12

Gemini में क्या है खास

जेमिनी एक मल्टीमॉडल टूल है. यह केवल जानकारी देने तक सीमित नहीं है. ये टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, वीडियो और फोटो को समझ सकता है. साथ ही यह ऑपरेट भी कर सकता है. गूगल ने जेमिनी को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जेमिनी कैसे काम करेगा.

Exit mobile version