Google Maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम

Google Maps New Feature: अगर आप अक्सर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी इन्फोर्मटिवे साबित होने वाली है. यूजर्स को अब गूगल मैप्स पर भी लाइव लोकेशन जैसी फीचर देखने को मिलने वाली है. चलिए इस फीचर के बारे में डीटेल से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | January 5, 2024 3:12 PM
undefined
Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 9

Google Maps Live Location Feature: अगर आप भी ट्रेवल करने के दौरान गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको गूगल मैप्स पर हाल ही में जोड़े गए एक अमेजिंग फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फीचर की मदद से आप अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकेंगे. तो चलिए इस फीचर के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 10

व्हाट्सऐप जैसा फीचर अब गूगल मैप्स पर: जब भी हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करनी होती है हम WhatsApp या फिर किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं होगी. अब आप गूगल मैप्स के इस नये फीचर की मदद से भी ऐसा कर सकेंगे.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 11

क्या है गूगल मैप्स का नया फीचर: गूगल मैप्स पर हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा गया है. यह फीचर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को आपके लाइव लोकेशन की जानकारी देगा. इस फीचर की वजह से अब आपको किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 12

किन बातों का रखना होगा ध्यान: बता दें इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसका इस्तेमाल केवल Android स्मार्टफोन यूजर्स ही कर सकेंगे. ध्यान में रखें कि अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में जिससे आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं वह गूगल पर आपका दोस्त हो.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 13

लोकेशन बटन का सपोर्ट: अगर आप किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो दोनों ही यूजर्स को गूगल पर एक दूसरे को फ्रेंड के रूप में ऐड करना होगा. जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपको एक लोकेशन बटन दिखाई देने लगेगा. इस बटन की मदद से आप अपना लोकेशन शेयर कर सकेंगे.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 14

टाइम लिमिट भी कर सकेंगे सेट: इस फीचर की एक खास बात यह भी है कि, आप अपने जरुरत के हिसाब से इसे कभी भी टर्न ऑफ भी कर सकेंगे. केवल यहीं नहीं आप एक निर्धारित टाइम लिमिट के साथ भी अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको अपना लोकेशन शेयरिंग मैन्युअल तौर पर स्टॉप नहीं करना होगा.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 15

कैसे करें इस्तेमाल: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Maps को ओपन कर लेना होगा. इसके बाद आपको कोने में दिखाई दे रही अपनी तस्वीर पर क्लिक कर देना होगा. यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे. इन ऑप्शंस में से आपको लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

Google maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम 16

शेयर कर सकेंगे लोकेशन: जैसे ही आप लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे आपको किसी भी यूजर के साथ अपना लोकेशन शेयर करने की अनुमति मिल जाएगी. ध्यान में रखें कि ये यूजर आपके कांटेक्ट लिस्ट में जरूर हो.

Exit mobile version