Google Maps Save Fuel Feature: गूगल मैप्स का इस्तेमाल हम सभी ने कभी न कभी किया ही है. इसका इस्तेमाल अक्सर हमने नयी जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए या फिर रास्ता भटकने की वजह से किया ही है. अगर आप भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको गूगल मैप्स के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप ट्रेवल करते समय होने वाले खर्च को काफी हद तक कम कर सकेंगे. बता दें गूगल ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट Save Fuel फीचर को लॉन्च कर दिया है. इस नये फीचर के जरिये यूजर अपने व्हीकल के इंजन के अनुसार हर डेस्टिनेशन के लिए खर्च होने वाले फ्यूल को नाप सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें सेव फ्यूल नाम का यह फीचर इंडिया में लॉन्च होने से पहले अमेरिका, कनाडा और यूरोप में अवेलेबल कराया गया था. इस फीचर के इंडिया में लॉन्च होने के बाद अब आप अपने पेट्रोल-डीजल पर होने वाले खर्च को काफी कम कर सकेंगे. बता दें साल 2022 में Google Maps ने सेव फ्यूल ऑप्शन को अवेलेबल कराया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हीकल के इंजन के आधार पर अलग-अलग रास्तों पर होने वाले खर्च होने वाल एक्सपेक्टेड फ्यूल का अंदाजा लगा सकते हैं. केवल यहीं नहीं, यह फीचर रियल टाइम ट्रैफिक और जिस रूट से आप ट्रेवल कर रहे हैं उसकी स्थिती को देखते हुए आपके लिए बेस्ट ऑप्शन भी सजेस्ट करता है.
Google Maps पर सेव फ्यूल फीचर को कैसे करें इनेबल
-
इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स को ओपन कर लें.
-
इसके बाद ऐप के अंदर दिखाई दे रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर लें.
-
इसके बाद Settings पर जाकर Navigation Setting ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके दिखाई दे रहे Route Option सेक्शन में जाना होगा.
-
अगर आप ईको-फ्रेंडली रूट इनेबल करना चाहते हैं तो ऐसे में Prefer fuel efficient route ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
-
इसके बाद आप इंजन टाइप को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
-
यहां दिखाई दे रही लिस्ट में से इंजन टाइप को चुन लें.
Also Read: ALERT: सैमसंग स्मार्टफोन्स को लेकर भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, खतरें से बचने के लिए करें यह काम
Save Fuel फीचर क्या है?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह फीचर है क्या तो बता दें जब आप अपने व्हीकल का इंजन टाइप सेलेक्ट करते हैं तो सबसे पहले ये पता लगा लें कि यह इंटरनल कंबशन इंजन हो. अगर ऐसा है तो फिर पेट्रोल या डीजल के ऑप्शन को चुन लें. हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए जिस फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं उसके लिए हाइब्रिड का ऑप्शन चुन लें. जानकारी के लिए बता दें अगर आपके पास EV या फिर प्लग-इन हाइब्रिड है तो ऐसे में यह इलेक्ट्रिसिटी पर डिपेंड करता है. इसके लिए इलेक्ट्रिक के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
Fuel Calculator : अपने गाड़ी के ईंधन की खपत की गणना करे यहां से