Google Search 2022: इस साल सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले सेलेब्स,लिस्ट में सुष्मिता सेन-अब्दू शामिल
Google Search 2022: गूगल ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो इस साल सुष्मिता सेन, अंजलि अरोड़ा और अब्दू रोजिक को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. सुष्मिता सेन, ललित मोदी के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में थी.
Google Most Searched People: साल 2022 खत्म होने वाला है और हमलोग जल्द ही 2023 का स्वागत करने वाले है. साल के खत्म होने से पहले हम आपको उन लोगों के बारे में बता रहे, जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया. हालांकि ये लिस्ट गूगल ने जारी की है, जिसमें सुष्मिता सेन, अंजलि अरोड़ा और अब्दू रोजिक हैं. सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा था. चलिए आपको बताते है इस लिस्ट में और कौन-कौन है.
सुष्मिता सेन
गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा जिन लोगों को सर्च किया गया उसमें सुष्मिता सेन है. टॉप 10 की लिस्ट में सुष्मिता पांचवें नंबर पर है और लित चौथे नंबर पर है. 14 जुलाई को आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. इस खबर के वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों की ब्रेकअप की खबर आने लगी.
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families – not to mention my #betterhalf @sushmitasen47 – a new beginning a new life finally. Over the moon. 🥰😘😍😍🥰💕💞💖💘💓 pic.twitter.com/Vvks5afTfz
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा का कच्चा बादाम गाने पर बनाया हुआ रील काफी लोकप्रिय हुआ था. इस रील ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था. लोगों ने गूगल पर उन्हें खूब सर्च किया गया. अंजलि को एकता कपूर के शो लॉक अप में भी देखा गया. शो में उनकी लवस्टोरी मुन्नवर फारुकी के साथ देखा गया. हालांकि ये शो तक ही था औऱ शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया.
Also Read: 80 साल की हुई सलमान खान की मां सलमा, अर्पिता ने ऐसे लुटाया अपनी मां पर प्यार तो हेलन ने किया डांस, PICS
अब्दु रोजिक
सातवें नंबर पर तजाकिस्तान गायक अब्दु रोजिक है, जो इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे है. उनके क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार गए. जिस तरह से वो बात करते है, सबका दिल उनपर आ जाता है. अब्दु का एक YouTube चैनल है जिसका नाम Avlod Media है और इसमें 580k से अधिक फॉलोअर्स है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.3 मिलियन फॉलोअर्स है. हसबुल्ला से लड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली.
जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
इस साल गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में सबसे आगे नुपुर शर्मा औऱ दूसरे नंबर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं.
-
1) नूपुर शर्मा
-
2) द्रौपदी मुर्मू
-
3)ऋषि सुनक
-
4)ललित मोदी
-
5)सुष्मिता सेन
-
6) अंजलि अरोड़ा
-
7) अब्दु रोज़िक
-
8) एकनाथ शिंदे
-
9) प्रवीण तांबे
-
10) एम्बर हर्ड