40 हजार के बजट में आया Google Pixel 7a कैसा स्मार्टफोन है?
Google Pixel 7a - गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी, 64MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिला है.
Google Pixel 7a Review – Google ने अपने एनुअल इवेंट Google I/O 2023 में अपने नये फोन Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी, 64MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिला है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा दिया गया है.
Google Pixel 7a के फीचर्सगूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 13 और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. हैंडसेट में गूगल टेंसर G2 चिपसेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को कंपनी ने 499 डॉलर में लॉन्च किया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने चार कलर में लॉन्च किया है. इसमें ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू शामिल है.
Pixel 7a में 4385mAh की बैटरी दी गई है और फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा. वैसे, इस बार गूगल ने पिक्सल फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. Pixel 7a के कैमरे की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Introducing #Pixel7a, the newest A-Series device that meets our helpfulness standards and more, including an upgraded camera, the power of Google Tensor G2 and high class performance inside and out. Pixel 7a is available starting today. #GoogleIO pic.twitter.com/yptoXGaPzv
— Google (@Google) May 10, 2023
Pixel 7a के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से आज से शुरू हो गई है. गूगल पिक्सल 7a अर्ली बर्ड सेल के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस तरह 8GB रैम वाला Pixel 7a फोन 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.