Loading election data...

Google Pixel 8 और 8 Pro को मिला नया अल्ट्रावाइड कैमरा, Tensor G3 चिपसेट के साथ बना और भी पावरफुल

गूगल ने आज अपने Made By Google इवेंट का आयोजन किया है. यह एक लॉन्च इवेंट है और कंपनी इस इवेंट के दौरान दुनिया के सामने अपने कई लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को पेश करने वाली है. नये प्रोडक्ट्स की इस लिस्ट में Pixel 8, Pixel 8 Pro और Pixel Watch 2 जैसे गैजेट्स शामिल हैं.

By Saurabh Poddar | October 5, 2023 8:59 AM

Made by Google: Google ने आज दुनिया के सामने Pixel 8, Pixel 8 Pro और Pixel Watch 2 को लॉन्च करने के लिए एक एक इवेंट का आयोजन किया है. इस इवेंट का नाम उन्होंने Made by Google रखा है. कंपनी इस इवेंट के दौरान दुनिया के सामने इन लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के साथ ही एक-एक करके अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स के प्राइस और फीचर्स से भी पर्दा उठा रही है. ऐसे में अगर आप ऐसे बायर हैं जिन्हे गूगल के प्रोडक्ट्स पसंद हैं और अपने लिए आने वाले समय में Google की कोई स्मार्टफोन या फिर स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काम की साबित होने वाली है. आज इस स्टोरी में हम आपको Google के इन नये प्रोडक्ट्स से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए इन प्रोडक्ट्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Google Pixel 8 and 8 Pro Display

अगर आप गूगल के इन दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से अपने लिए कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं इससे पहले आपके लिए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद ही जरुरी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो गूगल ने Pixel 8 में एक बड़ा 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और 120hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं, बात करें Pixel 8 Pro की तो कंपनी ने इसमें एक बड़ा 6.7 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Google बंद कर रहा Gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों
Google Pixel 8 and 8 Pro Processor and Storage

पावरफुल परफॉरमेंस के लिए Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में कंपनी नेअपने ही लेटेस्ट Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है और आपके सभी हैवी टास्क आसानी से हैंडल कर सकेगा. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो Google ने Pixel 8 में आपको 8GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है जबकि, कंपनी ने इसके Pro मॉडल को 12GB तक रैम के साथ लॉन्च किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में आपको IP68 की रेटिंग, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

Google Pixel 8 and 8 Pro Camera

अगर आप फोटोग्राफी के लिहाज से अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो बता दें Google ने Pixel 8 स्मार्टफोन में एक नया अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन में आपको एक 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस और मैक्रो एबिलिटी वाला कैमरा और ठीक इसके बगल में एक 50 मेगापिक्सल का ओक्टा-पीडी प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. अब बात करें अगर Pixel 8 Pro की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. फोटोग्राफी ट्रिक्स की बात करें तो नई Pixel 8 सीरीज में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेज़र, बेस्ट टेक और मैक्रो फोकस (जो अल्ट्रावाइड का इस्तेमाल करता है) है. Pixel 8 Pro में नया प्रो कंट्रोल फीचर दिया गया है लेकिन Pixel 8 में यह फीचर देखने को नहीं मिलता है.

Also Read: Apple, Samsung और Realme के स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिलेंगे बेस्ट डील्स
Google Pixel 8 and 8 Pro Battery and Charging

Google Pixel 8 में आपको 4,575mAh की बैटरी दी गयी है और साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 27W वायर्ड और 18W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. वहीं, बात अगर करें Pixel 8 Pro की तो इसमें आपको 5050mAh की बैटरी दी गयी है और यह 30W वायर्ड चार्जिंग के साथ 23W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Google Pixel 8 Series Price

अगर आप इन दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें भारत में Google Pixel 8 के लिए लिए आपको करीबन 76,000 रुपये और Pixel 8 Pro के लिए 1,06,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इन दोनों ही स्मार्टफोन अगले हफ्ते से प्री-ऑर्डर करने के लिए अवेलेबल करा दिए जाएंगे.

Also Read: फुली लोडेड Vivo V29 सीरीज भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

Next Article

Exit mobile version