19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro हुए लॉन्च, यहां पाएं कीमत, फीचर्स और बुकिंग की पूरी डिटेल्स

मेड बाय गूगल इवेंट के दौरान आज Google ने दुनिया के सामने अपने कई लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को पेश किया. प्रोडक्ट्स के इस लिस्ट में Google Pixel 8 सीरीज स्मार्टफोन्स, Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro शामिल हैं. इस स्टोरी में हम आज केवल Pixel Watch 2 और Buds Pro के बारे में ही बात करने वाले हैं.

Google Pixel Watch 2 and Pixel Buds Pro Launched: मेड बाय गूगल इवेंट 2023 के दौरान आज गूगल ने दुनिया के सामने अपने कई नये प्रोडक्ट्स को पेश किया. प्रोडक्ट्स के लिस्ट में Google Pixel 8 सीरीज, Pixel Watch 2 और Pixel Buds 2 शामिल रहे. इस स्टोरी में आज हम आपको Google Pixel 8 सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में नहीं बताएंगे बल्कि,आज की यह स्टोरी पूरी तरह से Google के स्मार्ट वियरेबल्स पर फोकस्ड होगी. आज हम आपको गूगल के पिक्सल वॉच 2 और पिक्सल बड्स प्रो से जुड़ी हर जानकारी आपको देने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें google पिक्सल वॉच 2 एडवांस्ड हार्ट रेट ट्रैकिंग के रूप में फिटबिट के साथ पहले से अधिक एकीकरण लेकर आता है, कंपनी का दावा है कि ऐसा होने कि वजह से यह वॉच पहले से भी ज्यादा एक्यूरेट हो जाता है. ऐसे में अगर आप गूगल के प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं और आने वाले समय में अपने लिए गूगल की कोई स्मार्ट वियरेबल खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. तो चलिए इन गैजेट्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Google Pixel Watch 2 Features

अगर आप Google Pixel Watch 2 को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके स्पेक्स के से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लें. Pixel Watch 2 के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको 1.2 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले और 41 मिमी डायल देखने को मिल जाती है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्लस जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Pixel 2 वॉच WearOS 4 के साथ आता है. इसका मतलब है कि आप प्ले स्टोर से भी इस स्मार्टवॉच पर ऐप्स इंस्टॉल कर सकेंगे. केवल यहीं हैं कंपनी ने दावा किया है कि, इस स्मार्टवॉच में बिना रुके अपडेट्स और डायनामिक थीम का भी सपोर्ट दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टवॉच 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता हैं. बता दें इस स्मार्टवॉच की पूरी तरह से चार्ज होने में 75 मिनट्स तक का समय लग जाता है.

Also Read: Google Pixel 8 और 8 Pro को मिला नया अल्ट्रावाइड कैमरा, Tensor G3 चिपसेट के साथ बना और भी पावरफुल
Google Pixel Watch 2 Price and Booking

अगर आप पिक्सल वॉच 2 को खरीदने की सोच रहे है तो बता दें कंपनी ने इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी है. बता दें अगर आप Pixel 8 स्मार्टवॉच को खरीदते हैं तो आप इस स्मार्टवॉच को महज 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह स्मार्टवॉच आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दी गयी है.

Pixel Buds Pro को मिला नया अपडेट

Google ने अपने Pixel 8 सीरीज स्मार्टफोन और Pixel Watch 2 के साथ आज Pixel Buds Pro को भी 2 नए कलर ऑप्शन और सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया है. अब आप इन्हें Blue और Porcelain Hues कलर ऑप्शन में भी खरीद सकेंगे.

Also Read: Google बंद कर रहा Gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें