Google ने किया ऐलान! नये साल की शुरुआत के साथ बंद होंगी ये सर्विसेज

Google To Discontinue These Services Soon - आने वाले साल के साथ ही गूगल अपने कई सर्विसेज को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी में है. चलिए जानते हैं आखिर कंपनी ये फैसला क्यों ले रही है.

By Saurabh Poddar | December 13, 2023 10:20 PM

Google To Discontinue Play Movies and Google TV : दुनिया की सबसे बड़ी टेक जायंट कंपनी गूगल ने आने वाले साल 2024 को लेकर कुछ अहम फैसले लिए हैं. आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च प्लैटफॉर्म बनकर सामने आया है. आज के समय में दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं. गूगल सर्च के अलावा और भी कुछ ऐसे प्लैटफॉर्म हैं जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स काफी भारी मात्रा में करते हैं. इनमें से कुछ सर्विसेज Google Play Store, Gmail, Google Play Music, Google Games, Google Play Book और Play News हैं. इनमें से एक सर्विस Google की TV प्लैटफॉर्म भी है. आज की यह जो स्टोरी है वह भी गूगल की इसी सर्विस को लेकर है. कंपनी ने आने वाले साल 2024 के जनवरी महीने से इसे हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया है. चलिए इस सर्विस से जुड़ी कुछ बातों को डीटेल से जानते हैं.

साल 2020 में हुई थी सर्विस की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें Google Play Movies और TV की जगह साल 2020 में टीवी प्लैटफॉर्म की शुरुआत की गयी थी. यह स्मार्टफोन में एक ऐप के तौर पर काम करता था. आगे चलते हुए कंपनी ने अक्टूबर के महीने में इस ऐप के नाम को बदलने का फैसला लिया था जिसके कुछ समय बाद इस ऐप ने काम करना भी बंद कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ हफ़्तों से ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के Android TV के अंदर Shop टैब पर रिडायरेक्ट कर दिया जा रहा था. चीजें आगे बढ़ती गयी और अब कंपनी ने इस ऐप को साल 2024 के जनवरी महीने में हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले लिया.

Also Read: Google Play Store से 17 फेक लोन ऐप्‍स की छुट्टी, अभी कर दें फोन से डिलीट
इस दिन से बंद किया जाएगा ऐप

सामने आयी जानकारी के अनुसार, गूगल साल 2024 के जनवरी महीने की शुरुआत में ही Play Movies & TV सर्विस को हमेशा के लिए बंद कर देगी. लेकिन, यह ऐप आपको अब भी आपके स्मार्टफोन पर दिखाई देगा लेकिन आप इसका इस्तेमाल Android TV पर नहीं कर सकेंगे. सामने आयी जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से जनवरी 2024 में गूगल प्ले मूवीज एंड टीवी को अपने सपोर्ट पेज से हटाने की घोषणा कर दी.

इस तरह मिलेगा ऐप का एक्सेस

अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी देते हुए गूगल ने बताया कि, इन सभी बदलावों के चलते प्ले म्यूजिक और टीवी का एक्सेस अब आपके एंड्रॉयड टीवी डिवाइस पर नहीं मिल सकेगा. केवल यहीं नहीं, गूगल प्ले की वेबसाइट पर भी यह ऐप अवेलेबल नहीं होगा. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह ऐप अब सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए एक्टिव रहेगा जिसने इसका इस्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन ले रखा है.

Also Read: ChatGPT से कैसे मुकाबला करेगा Google का नया AI टूल Gemini

Next Article

Exit mobile version