स्क्रीन लॉक होने पर भी फोन की बैटरी चूसते हैं ये ऐप्स, डेटा पर भी खतरा, गूगल ने की प्ले स्टोर से छुट्टी

google play store android apps ban - गूगल की ओर से एक एक्शन लिया गया है, जिसके तहत कंपनी ने 43 ऐप्स को बंद कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये इन एंड्रॉयड ऐप्स से यूजर्स के फोन की बैटरी उनकी बिना मर्जी के चूसी जा रही थी. साथ ही, ये ऐप्स यूजर्स के डेटा पर भी खतरा उत्पन्न कर रहे थे.

By Rajeev Kumar | April 16, 2024 3:30 PM

Android Apps Ban: बैटरी चूसनेवाले इन ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर से छुट्टी, यूजर्स के डेटा पर भी खतरा

Google Banned Apps : लोगों के बीच डिजिटल प्लैटफॉर्म और सोशल प्लैटफॉर्म को लेकर बढ़ते क्रेज के कारण फ्रॉड और स्कैम के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में गूगल की भी खास नजर बनी हुई है कि उनके यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी पर कोई असर न पड़े. इसके तहत कंपनी आये दिन उन ऐप्स को बैन करती है जो यूजर्स के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. गूगल की ओर से एक एक्शन लिया गया है, जिसके तहत कंपनी ने 43 ऐप्स को बंद कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये इन एंड्रॉयड ऐप्स से यूजर्स के फोन की बैटरी उनकी बिना मर्जी के चूसी जा रही थी. आसान भाषा में कहें, तो यूजर्स की जानकारी के बिना, लॉक फोन में ये ऐप्स पर चल रहे होते हैं जो बैटरी को पूरा खत्म कर रहे थे. इसके साथ ही, ये ऐप्स यूजर्स के डेटा पर भी खतरा उत्पन्न कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version