Bihar News: गोपालगंज में कोचिंग जाने के दौरान अगवा की गयी छात्रा की हत्या, तालाब में तैरता मिला शव

गोपालगंज में कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा को अगवा कर अपराधियों ने हत्या कर दी. शनिवार को एक तालाब में झाड़ियों के बीच शव बरामद किया गया है. मृतका के गले में रस्सी का निशान है. वहीं चेहरे को तेजाब से जलाने की आशंका जताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2022 7:46 PM

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा को अगवा कर अपराधियों ने हत्या कर दी. वारदात के बाद गांव के तालाब में झाड़ियों के बीच शव को फेंक दिया. अपहरण के आठवें दिन शनिवार की शाम छात्रा का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक छात्रा कतालपुर गांव निवासी लालबाबू राय की 15 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी थी.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

हत्या की खबर मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच की. एसडीपीओ ने स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के साथ नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की. देर शाम तक पुलिस के हाथ छात्रा की हत्या में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए किसी तरह का सुराग नहीं लगा. एसडीपीओ ने कहा कि मामले छापेमारी चल रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

29 जनवरी को कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा

परिजनों के अनुसार 29 जनवरी को छात्रा किरण कुमारी घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. इसी क्रम में अपहरण कर लिया गया. इस मामले में अपहृत छात्रा के दादा मोतीलाल राय ने स्थानीय थाने में अपने पोती का अपहरण कर लिए जाने का गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. तबतक शनिवार की शाम कतालपुर गांव में लाश मिली.

Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: एक पिता जो दिव्यांग बेटी को गोद में लेकर रोज पहुंचते हैं एग्जाम सेंटर…
पानी में तैर रहा था शव, देख मची चीख-पुकार

परिजनों के अनुसार रामतुल्लाह मियां के पोखरे के बगल से गुजर रहे मीराटोला बाजार के तरफ जाने वाले रास्ते से होकर राहगीर बाजार जा रहे थे. किसी राहगीर की नजर तालाब के तरफ पड़ी तो पानी में तैरता एक शव देखा. इसकी जानकारी पोखरे के आस-पास के लोगों को दी गयी. देखते ही देखते पोखरे के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया.

चेहरे पर तेजाब फेंकने का शक, हो रही है जांच

हत्या की खबर जैसे ही मृतक छात्रा के परिजनों को मिली कि परिजन मौके पर पहुंच कर शव का पहचान करने के बाद दहाड़ मारकर रोने लगे. मौजूद लोगों का भी परिजनों की चीत्कार से आंखे नम हो गयी. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि जिस दिन छात्रा का अपहरण किया गया उसी दिन कहीं ले जाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया है. उसके गर्दन पर रस्सी का निशान था तथा चेहरे को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि उसके चेहरे पर तेजाब फेंका गया है. ग्रामीण भी यह आशंका जता रहे थे कि अपहृता का रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को पोखर में फेंक दिया गया है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक छात्रा की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नामजद आरोपित के अलावा इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version