Loading election data...

गोपालगंज में हाइवे लुटेरों ने चालक-खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर लूटा, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

पुलिस ने घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए पूर्वी चंपारण के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने लूटे गये तेल टैंकर, 35 हजार रुपये नगद, लूट की मोबाइल और अपराधियों की एक मैगजीन व दो कारतूस को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 7:23 PM

गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच नेशनल हाइवे पर फिर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने चालक और खलासी को गोली मारकर तेल से भरा टैंकर को लूट लिया. घटना गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच डुमरिया के पास एनएच-27 की है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों का पीछा शुरू किया. पुलिस से घिरा देख दोनों का हाथ-पैर बांधकर पूर्वी चंपारण के केसरिया के पास छोड़कर फरार बदमाश हो गये.

एक मैगजीन व दो कारतूस बरामद

पुलिस ने घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए पूर्वी चंपारण के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने लूटे गये तेल टैंकर, 35 हजार रुपये नगद, लूट की मोबाइल और अपराधियों की एक मैगजीन व दो कारतूस को बरामद किया है. केसरिया थाने के पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस की दबीश को देख अपराधी लूटे गये तेल टैंकर और चालक – खलासी को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

कानपुर से चकिया जा रहा था तेल टैंकर

पुलिस ने बताया कि राइस ब्रांड तेल लेकर टैंकर (यूपी-85 एएफ-9736) की गाड़ी उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से चकिया के लिए चली. इसी बीच गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच एनएच-27 पर अपराधियों ने चालक को गोली मार जख्मी कर दिया. बचाने के दौरान खलासी को भी फायरिंग कर जख्मी कर दिया गया. घायल चालक विक्रम सिंह व खलासी शिबू को बन्धक बनाकर उसके हाथ-पैर बांध कर उसी वाहन में बैठकर कर भाग निकले. इसी क्रम में केसरिया टोला के समीप लोगों को देख बंधक बने चालक व खलासी ने जोर से आवाज दी. जिसके बाद अपराधी टैंकर छोड़ भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पूर्वी चंपारण के केसरिया पुलिस ने घायल चालक व खलासी को इलाज को लेकर अस्पताल भेजा.

Also Read: Bihar: जेपी नड्डा के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए गो बैक के नारे, दिखाया काला झंडा
अब सीमा विवाद में उलझी है पुलिस

वारदात के बाद गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है. पूर्वी चंपारण की पुलिस का कहना है कि वारदात गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुआ है, जबकि गोपालगंज पुलिस का कहना है कि घटना पूर्वी चंपारण के डुमरिया में हुई है. दोनों जिले की पुलिस घटनास्थल को लेकर उलझ गई है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गये. दरअसल गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के बीच एनएच-27 को जोड़ने वाला गंडक नदी पर बना डुमरिया पुल है. डुमरिया पुल का आधा हिस्सा पश्चिम तरफ गोपालगंज का है, जबकि पूर्वी तरफ का आधा हिस्सा पूर्वी चंपारण जिला का है.

Next Article

Exit mobile version