गोपालगंज में दोमंजिला छत की खिड़की से गिरने पर मासूम की मौत, खाना खाने के वक्त हुआ हादसा
गोपालगंज में खाना खाने के लिए बच्चा खिड़की पर बैठ गया और फिर खिड़की से नीचे ताक-झांक करने लगा और फिर तकरीबन 20 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.
गोपालगंज के बरौली में एक ऐसा हादसा हुआ जहां एक बच्चे के प्रति दुलार उसकी जान पर भारी पड़ गई. यहां खाना खाने के दौरान खिड़की से गिर कर एक मासूम बच्चे की जान चली गई. 20 फुट की उँचाईं से गिरने के कारण बच्चा खून से लथपथ हो गया था जिसके बाद लोगों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
दोमंजिला छत की खिड़की पर बैठा था बच्चा
दो साल का यह मासूम बच्चा खाना खाने में बहुत परेशान करता था. खाने के लिए वह कभी अपनी मां को छत पर लेकर जाने की जिद करता तो कभी खिड़की पर बैठाने और घुमाने की जिद करता था. मंगलवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब खाना खाने के लिए बच्चा खिड़की पर बैठ गया और फिर खिड़की से नीचे ताक-झांक करने लगा. खिड़की पर रॉड नहीं लगा होने के कारण खाना खाते खाते बच्चा नीचे गिर गया.
20 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरा
मासूम करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरा जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया. लोगों के शोर मचाने के बाद आनन-फानन में परिजन नीचे उतरे लेकिन तब तक बच्चे की हालत खराब हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
परिजनों में कोहराम
परिजन बच्चे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे लेकिन वहां पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आसपास के लोगों का कहना है की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. हालांकि ये घटना ने उन सभी परिवारों के लिए सबक है, जो बच्चों के लाड़-प्यार और दुलार के आगे लापरवाही को नजर अंदाज कर देते हैं.
Also Read: JDU नेताओं पर हुई कार्रवाई को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया सही, कहा अनुशासन से ही चलता है दल
दुलार से नाम रखा गया था टमाटर
बरौली नगर पर्षद के वार्ड 10 निवासी अनिल सोनी सूरत में रहते हैं. चार बच्चों में तीसरे नंबर पर यह मासूम बच्चा था. घर में बच्चे की दुलार और लाड़-प्यार इस कदर था कि उसे टमाटर के नाम से सभी पुकारते थे. हादसा होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.