किन्नर जिला परिषद सदस्य को आर्केस्ट्रा के नाम पर हुड़दंग का विरोध पड़ा भारी, मिल रही जान से मारने की धमकी
गोपालगंज में एक किन्नर जनप्रतिनिधी को आजकल जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसका नाम मुन्ना किन्नर है. मुन्ना को आर्केस्ट्रा के नाम पर हंगामा करने वालों का विरोध करना भारी पड़ रहा है. अब उसे रोजाना धमकी सहनी पड़ रही है और वो घर में ही खुद को कैद कर रहने लगा है. मुन्ना ने इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी बिहार, डीआईजी, एसपी व डीएम तक को पत्र लिखा है. उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
गोपालगंज में एक किन्नर जनप्रतिनिधी को आजकल जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसका नाम मुन्ना किन्नर है. मुन्ना को आर्केस्ट्रा के नाम पर हंगामा करने वालों का विरोध करना भारी पड़ रहा है. अब उसे रोजाना धमकी सहनी पड़ रही है और वो घर में ही खुद को कैद कर रहने लगा है. मुन्ना ने इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी बिहार, डीआईजी, एसपी व डीएम तक को पत्र लिखा है. उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि मुन्ना किन्नर उर्फ राम दर्शन प्रसाद मीरगंज के क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद सदस्य हैं. दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके मुन्ना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग किन्नर के आड़ में नाच गान कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर हुड़दंग मचाया. जिले में जगह जगह पर हंगामा और प्रदर्शन किया. जिसका मुन्ना किन्नर ने विरोध किया था और समझा-बुझाकर शांत किया था. यही उनको भारी पड़ा है और वो नाच-गान व आर्केस्ट्रा करने वालों ने मुन्ना को परेशान करना शुरू कर दिया है. उनके द्वारा अब मुन्ना को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
दरअसल गोपालगंज में किन्नरों के द्वारा जगह-जगह हंगामा के बाद जिले के बरौली थाना, नगर थाना और बैकुंठपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापामारी भी किया गया था.इसी छापामारी के विरोध में नाच गाना करने वाले हिजड़ों ने मुन्ना किन्नर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.
Also Read: छपरा में बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हुए फरार, हालत नाजुक
मुन्ना का कहना है कि आरोपितों को ऐसी शंका है कि उन्होंने ही प्रशासन से मिलकर ये केस कराया है. धमकी के बाद वे डर के साए में है. मुन्ना ने कहा कि गोपालगंज जिले में सिर्फ 12 परिवार किन्नर समुदाय से हैं. इसके अलावा जो भी लोग ये करते हैं वो किन्नर के नाम पर नाच गान करते हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan