Gopalganj: गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे करोड़ों की चांदी, शराब खोजने जुटी उत्पाद टीम ने पकड़ा, दो गिरफ्तार

गोपालगंज में शराब खोजने में जुटी उत्पाद विभाग की टीम ने एक गाड़ी की तलाशी ली तो हैरान रह गये. गाड़ी में तहखाना बनाकर उसमें दो क्विंटल से अधिक चांदी रखा गया था. सप्लाई करने के दौरान पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 3:55 PM

बिहार के गोपालगंज में शराब खोजने में जुटी उत्पाद विभाग की टीम एक गाड़ी की तलाशी लेते ही हैरान रह गयी. एक लग्जरी कार की तलाशी ली गयी तो डिक्की से दो क्विंटल से अधिक मात्रा में चांदी बरामद की गयी. उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच कर रही थी. अचानक एक संदिग्ध गाड़ी को देखकर रोका गया तो गाड़ी लेकर चालक भागने लगा लेकिन वाहन को घेर लिया गया और बड़ी बरामदगी हुई.

तहखाने में मिली चांदी की खेप

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की कार की जब तलाशी ली गयी तो पीछे सीट के नीचे तहखाना मिला. इस तहखाने में भारी मात्रा में चांदी की ईंटें पाई गईं. बताया जा रहा है कि चांदी की मात्रा दो क्विंटल से अधिक है. वहीं इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक की बतायी जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कार चालक समेत एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है.

कानपुर से दरभंगा भेजी जा रही थी खेप

जिस क्रेटा कार में चांदी की बड़ी खेप पकड़ी गयी उसमें सवार तस्करों की पहचान दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता के रूप में हुई है. गाड़ी शिव शंकर महतो चला रहा था. जिसे दबोच लिया गया. बताया जा रहा है कि चांदी की खेप को उत्तर प्रदेश के कानपुर से दरभंगा ले जाया जा रहा था.उत्पाद विभाग के अलावा सेल्स टैक्स विभाग और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में लापता आभूषण कारोबारी की हत्या, आंगन में गड़ा मिला शव, महिला समेत दो गिरफ्तार
लगातार दो बड़ी कार्रवाई

पुलिस लगातार तस्करों से पूछताछ कर रही है. चांदी की खेप से जुड़े कोई कागजात फिलहाल पुलिस के सामने पेश नहीं किये जा सके हैं. वहीं पुलिस दरभंगा के सप्लायरों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस खेप और गिरोह के तार कहां तक जुड़े हैं. बता दें कि इसके पहले चेक पोस्ट से 27 मार्च को लग्जरी कार से साढ़े तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे. अब इस खेप को पकड़ने के बाद यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version