गोपालगंज में चोरी से परेशान हो बैंक ने एटीएम मशीन में ही जड़ा ताला, वायरल हो रहा वीडियो

गोपालगंज में स्टेट बैंक के एटीएम में सुरक्षा के लिए गार्ड की जगह एक बड़ा सा लोहे का ताला लगा हुआ है. एटीएम में ताला लगा देख किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 11:44 AM
an image

एटीएम में डिजिटल लॉक तो आपने देखा ही होगा, लेकिन कभी लोहे का बड़ा-सा ताला लगा हुआ नहीं देखा होगा. दरअसल गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास लगी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में सुरक्षा के लिए गार्ड की जगह एक बड़ा सा लोहे का ताला लगा हुआ है. इस एटीएम और लोहे के ताले की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

एटीएम में लोहे का ताला 

यहां एटीएम की सुरक्षा में कोई गार्ड तैनात नहीं है. यहां एटीएम अंदर हुआ है. जिसमें डिजिटल लॉक की जगह बड़ा-सा लोहे का ताला लटक रहा है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई चोर एटीएम को खोल न सकें. एटीएम में ताला लगा देख किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

हाल के दिनों में लाखों रुपये की चोरी 

ये हाल तब है, जब गोपालगंज में हाल के दिनों में तीन एटीएम को काटकर लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है. हाल ही में थावे स्थित एसबीआइ की एटीएम को चोरों ने काटकर कैश चोरी करने की कोशिश की है. इसके पहले 26 जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरिदया बाजार में इंडिकैश बैंक की दो एटीएम से 11 लाख रुपये की चोरी हो गयी.

Also Read: गोपालगंज में शराब खोजने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम, मिला कुछ ऐसा जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
सुरक्षा मानकों को लेकर भेजी जा रही रिपोर्ट 

इसके पहले 13 मई को थावे थाने के गोपला मठ स्थित एसबीआइ की एटीएम से 9 लाख 60 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि ऐसी एटीएम को चिह्नित किया जा रहा है, जो सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रख रहे हैं. उन बैंकों के वरीय अधिकारियों और एलडीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Exit mobile version