18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News: बिना यूनिफॉर्म एग्जाम देने पहुंचे 150 छात्रों को प्रिंसिपल ने बाहर निकाला, हुआ हंगामा

गोपालगंज के स्कूल में चेतावनी के बाद भी विद्यार्थी स्कूल में परीक्षा देने यूनिफार्म में नहीं आए थे। ऐसे में प्राचार्य ने उन्हें 10वीं की छहमाही परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

अवधेश कुमार, गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज जिले में स्वामी प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बिना यूनिफॉर्म के परीक्षा देने पहुंचे 150 छात्रों को प्रिंसिपल ने परीक्षा से वंचित करते हुए स्कूल कैंपस से बाहर निकला दिया. उचकागांव प्रखंड के रघुआ जमसड़ स्थित इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्रों को बाहर निकालते हुए बवाल शुरू हो गया. नाराज छात्रों का कहना था कि बार-बार यूनिफॉर्म के लिए पैसे कहां से लाएं, अभिभावक एक से ज्यादा यूनिफॉर्म नहीं खरीदते हैं.

छात्रों के हंगामें को देख बुलानी पड़ी पुलिस

परीक्षा से वंचित किए जाने पर नाराज छात्रों ने विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. छात्र बिना यूनिफॉर्म के ही 10वीं की सावधिक (छमाही) परीक्षा में शामिल करने के लिए मांग कर रहे थे. विद्यालय के बाहर छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानाध्यापक नंदलाल मांझी को पुलिस बुलानी पड़ी. उचकागांव थाने से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और मामले को शांत कराया गया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य से भी बच्चों की बात करायी गयी।

चेतावनी के बाद भी यूनिफार्म में नहीं आए थे छात्र

छात्रों के हंगामा और प्रदर्शन किये जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल रहा. प्रधानाध्यापक नंदलाल मांझी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में अनुशासन जरूरी है. गुरुवार से एग्जाम ली जा रही है. पहले दिन ही यूनिफॉर्म में सभी छात्रों को आने की चेतावनी दी गयी थी, लेकिन अधिकतर छात्र बिना यूनिफॉर्म आ गए थे. फिर भी गुरुवार को छात्रों का एग्जाम ले लिया गया. इसके बाद शुक्रवार से यूनिफॉर्म में आने की चेतावनी दी गयी, लेकिन कई छात्र यूनिफॉर्म में नहीं पहुंचे, जिसके कारण उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में एग्जाम से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि छात्र अगले दिन यूनिफॉर्म में आकर एग्जाम दे सकते हैं. वहीं जिस पेपर का एग्जाम छूट गया है, उसे एग्जाम समाप्ति के बाद दूसरी तिथि निकाली जायेगी। हालांकि इसमें भी बच्चों को यूनिफार्म में आना होगा।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें