मुर्तजा अब्बास पर शिकंजा कसने की तैयारी में एटीएस, जौनपुर में पहली पत्नी से पूछताछ में सामने आयी यह बात
बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम सोमवार देर रात जौनपुर के सब्जी मंडी स्थित मुर्तजा अब्बास की पहली पत्नी शादमा के घर पहुंची. यहां उसने शादमा और उसके परिवार वालों से पूछताछ की.
UP News: गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोपी मुर्तजा अब्बास पर एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को एटीएस ने जौनपुर में मुर्तजा अब्बास की पहली पत्नी से पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम सोमवार देर रात जौनपुर के सब्जी मंडी स्थित मुर्तजा अब्बास की पहली पत्नी शादमा के घर पहुंची. यहां उसने शादमा और उसके परिवार वालों से पूछताछ की.
Also Read: गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा कहीं स्लीपर सेल तो नहीं? जांच में जुटी एटीएस
‘मुर्तजा की मां हमारी बेटी को टॉर्चर करती थी’
मुर्तजा की पहली पत्नी शादमा के पिता मुज्जफरुल हक ने बताया, मुर्तजा के साथ मेरी बेटी की शादी 2019 में हुई थी. कुछ दिन बाद हम लोगों ने तलाक ले लिया. मुर्तजा की मां हमारी बेटी को टॉर्चर करती थी. इसलिए हम लोगों ने तलाक ले लिया. मुर्तजा स्वभाव से ठीक था. केमिकल इंजीनियर था. शादी के बाद केवल दो बार मुर्तजा जौनपुर आया.
Also Read: Gorakhnath Temple Attack: मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पिता ने बेटे को लेकर किया बड़ा खुलासा
‘सितंबर 2019 में मुर्तजा ने मेरी बेटी को दिया तलाक’
गोरखनाथ मंदिर में हमले की घटना पर शादमा के पिता ने कहा कि हमारा उससे कोई संबंध नही है. सितंबर 2019 में मैं अपनी बेटी को लाया था. उसके बाद उन्होंने फोन पर तलाक दिया, जिसके बाद से हमारा उनसे कोई सम्बन्ध नहीं है.
‘मुर्तजा से हमारा कोई सन्बन्ध नहीं’
एटीएस ने क्या पूछताछ की, इस बारे में सवाल पूछे जाेन पर उन्होंने कहा कि टीम ने जो पूछा, उन्हें बताया गया. जितनी जानकारी थी आपसे बता रहा हूं. वही उनसे भी बताया. मुर्तजा से हमारा कोई सम्बन्ध नहीं है.
बता दें, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के स्लीपर सेल होने पर भी अब जांच की सुई घूम रही है. जांच एजेंसियां स्लीपर सेल को लेकर भी जांच कर रही हैं कि कहीं मुर्तजा अब्बासी किसी आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तो नहीं है.
ATS को मिले अहम सुराग
एटीएस को मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप से कुछ अहम डाटा भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. मुर्तजा के बैग की तलाशी में मजहबी किताबें भी मिली हैं. मुर्तजा को लेकर एटीएस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है कि कुछ दिन पहले वह मुंबई, दिल्ली, गुजरात के जामनगर, केरल के कोयंबटूर के अलावा नेपाल के लुंबिनी भी गया था.
मुर्तजा अब्बासी के पास कई बैंकों का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और दिल्ली से मुंबई जाने का हवाई टिकट भी मिला है. इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मूर्ति दा रामानी को रिमांड पर लिया है.