Loading election data...

गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग के दौरान गेट पर कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

गोरखनाथ मंदिर गेट पर चेकिंग के दौरान झारखंड के रहने वाले दो युवकों के पास से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गोरखपुर रोजगार की तलाश में आए थे और मंदिर घूमने के लिए वह पहुंचे थे. लेकिन उनके बैग में कारतूस कहां से आया यह उन्हें जानकारी नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2023 2:03 PM
an image

गोरखनाथ मंदिर के गेट पर चेकिंग के दौरान झारखंड के दो युवकों के पास से तीन कारतूस के साथ पुलिस ने बुधवार की शाम को हिरासत में लिया है. दोनों युवक झारखंड राज्य के गढ़वा के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों युवकों से पुलिस, आईबी और एलआईयू की टीम पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो दोनों युवक रोजगार की तलाश में गोरखपुर ट्रेन से आए थे. मंदिर घूमने के लिए जा रहे थे तभी गेट पर तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से कारतूस मिला है.


रोजगार की तलाश में गोरखपुर आये थे दोनों युवक

पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों युवक यह नहीं बात पा रहें हैं की उनके बैग में कारतूस कहां से आया है. पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों युवकों में से एक युवक 11 वर्ष पहले गोरखपुर में गाड़ी चला चुका है और उसकी रिश्तेदारी गोरखपुर में है. बताते चलें इससे पहले ही गोरखनाथ मंदिर गेट पर 14 जुलाई 2023 को बिहार राज्य का रहने वाला व्यापारी सुबोध तमंचे के साथ पकड़ा गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में उसने बताया कि वह बेटे के साथ गोरखनाथ मंदिर घूमने और खरीदारी करने के लिए शहर आया हुआ था.

Also Read: लखनऊ: लिफ्ट में अकेली फंसी मासूम बच्ची, कैमरे के आगे हाथ जोड़कर बचाने की लगाती रही गुहार, वीडियो हुआ वायरल
अब तक कई लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

सामान का आर्डर दुकान पर देने के बाद वह अपने बेटे के साथ गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचा था. ट्रेन में आते समय उसके बेटे ने गलती से दूसरे का बैग उठा लिया. इसमें तमंचा कैसे आया उसकी जानकारी नहीं है. इसके बाद पुलिस में व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की थी. बताते चलें 3 अप्रैल 2022 को गोरखपुर का रहने वाला आतंकी मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इसके बाद पुलिस ने मुर्तुजा को गिरफ्तार कर लिया था.

गोरखनाथ मंदिर गेट पर जांच के दौरान 25 जुलाई 2023 को जनता दर्शन में आए फरियादी व उनके वाहनों की जांच करते हुए एक स्कॉर्पियो से 315 बोर की दो कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस ने भाजपा नेता के भाई समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 13 जून 2023 को श्रावस्ती सेमरी चकपिहानी के भाजपा नेता माता प्रसाद उर्फ करिया की हत्या कर दी गई थी. इसमें स्थानीय पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध की दर्ज किया है. 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. तीन को पुलिस बचा रही है. इसी मामले में व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए थे पुलिस में आर्म्स एक्ट में चालान कार्यवाही की थी.

कारतूस उन्हें कहां से मिली इसके बारे में जानकारी नहीं

बुधवार को गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे कर्मचारी मुख्य गेट पर मंदिर में आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे. तभी दो युवक मंदिर में प्रवेश करने के लिए मंदिर के गेट पर पहुंचे जहां पर सुरक्षाकर्मियों में उनकी तलाशी ली. तो उनके पिट्ठू बैग से 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसके बाद गोरखनाथ पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर गोरखनाथ थाने ले आई. पुलिस, आईबी और एलआईयू की टीम भी सूचना प्राप्त होने पर पहुंच गई. कारतूस उन्हें कहां से मिली इसके बारे में वो स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में अब हवा में झूलते हुए उठांए खाने का आनंद, खुल गया है Sky Dining रेस्टोरेंट

Exit mobile version