UP News : गोरखपुर एम्स को मिले 35 चिकित्सक शिक्षक, 17 पदों के लिए जल्दी होगा साक्षात्कार , नाेटिफिकेशन जारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Science) गोरखपुर में डॉक्टरों की कमी पूरी होने जा रही है. इससे पूर्वांचल ही नहीं नेपाल तक के लोगों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.

By अनुज शर्मा | April 4, 2023 6:48 PM
an image

गोरखपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Science) गोरखपुर में डॉक्टरों की कमी पूरी होने जा रही है. एम्स को 35 शिक्षक डॉक्टर मिल गये हैं. इनमें एनेस्थीसिया के भी चिकित्सक हैं. डॉक्टरों के पद रिक्त चलने से मरीजों के उपचार तथा शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. गोरखपुर के एम्स में पूर्वांचल सहित पश्चिम बिहार और नेपाल के लोग इलाज कराने के लिए सबसे अधिक आते हैं.

एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकेगी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टरों के 52 पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें से 35 का इंटरव्यू हो चुका है. 17 पदों के लिए इंटरव्यू का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नए डॉक्टरों के आ जाने से एम्स के एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो जाएगी. एनेस्थीसिया विभाग में 3 पदों के सापेक्ष 4 शिक्षकों का चयन किया गया है. इस विभाग में शिक्षक कम थे. एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकेगी. यहां आने वाले मरीजों का ऑपरेशन भी हो सकेगा.

इन विभाग को मिले चिकित्सक शिक्षक

गोरखपुर एम्स में एनेस्थीसिया के डॉक्टर के साथ एनाटॉमी एक प्रोफेसर समेत तीन, बायोकेमेस्ट्री में दो, कम्युनिटी मेडिसिन में दो, ईएनटी में एक, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी में एक, न्यूरोलॉजी में एक, न्यूरो सर्जरी में दो, गायनेकोलॉजी में दो, आर्थोपेडिक में एक, फिजियोलॉजी में तीन, पीडियाट्रिकस में तीन, रेडियोथैरेपी में एक,ट्रामा इमरजेंसी में तीन और कॉलेज आफ नर्सिंग में 6 शिक्षकों का चयन हुआ है.

शिक्षा और चिकित्सा की गुणवत्ता में होगी बढ़ोतरी

एम्स के मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स में चिकित्सक शिक्षकों के ज्वाइन करने के बाद शिक्षा और चिकित्सा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. एम्स में जिन शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ है उनमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज की टीम शिक्षक है जिनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ आराधना सिंह भी शामिल है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Exit mobile version