UP News : गोरखपुर में कोविड का तीसरा मरीज मिला, एम्स छात्रा की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज में दहशत
गोरखपुर जिले में कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं. एम्स छात्रा की रिपोर्ट के बाद एम्स प्रशासन भी हरकत में आ गया है. गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 हो गई है.
गोरखपुर. गोरखपुर जिले में कोरोना (कोविड- 19 ) का एक और नया केस सामने आया है. एम्स की नर्सिंग छात्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा 4 दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थी. शनिवार को उसका नमूना लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को नर्सिंग छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के बाद एम्स प्रशासन भी हरकत में आ गया है. गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 हो गई है.
छात्रा के संपर्क में आने वालों की भी जांच होगी
नर्सिंग छात्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी. नर्सिंग छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के पहले दो कैदियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ आयी थी. दोनों कैदियों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. बीआरडी मेडिकल कालेज को इस संबंध में पत्र लिखा जाएगा. बीआरडी मेडिकल कालेज को कैदियों के नमूनों को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र भेजना है.
कोविड जांच के लिए 57 केंद्र, एक्टिव आधे भी नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच को लेकर गोरखपुर में 57 केंद्र बनाए हैं. इनमें से करीब 20 केंद्रों पर ही कोरोना की जांच हो रही है. 24 घंटों में करीब 600 नमूने लिए जा रहे है. एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंचने वाले कोरोना जैसे लक्षण वाले रोगियों की संख्या 30 फीसद के करीब है.
रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड पर नहीं जांच बूथ
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की बात करें तो अभी तक वहां पर कोविड जांच के लिए बूथ नहीं हैं. हालांकि देश के अनेक हिस्सों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने का निर्देश दिये हैं.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप