Gorakhpur News: भाजपा का मिशन 2024, कमजोर बूथों को संजोने में जुटी पार्टी, सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक

Gorakhpur News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. जहां पर भी बीजेपी के बूथ कमजोर है, वहां उन कमियां दूर करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता लग गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 7:29 PM

Gorakhpur News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. जहां पर भी बीजेपी के बूथ कमजोर है, वहां उन कमियां दूर करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता लग गए हैं. बीजेपी के बूथ सशक्तिकरण अभियान को धार देने के लिए 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आएंगे.

मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 12 तारीख को गोरखपुर आएंगे. मुख्यमंत्री भाजपा को वोट के लिहाज से कमजोर साबित हो रहे बूथों की समीक्षा तो करेंगे ही 2 बूथों पर बैठक भी करेंगे. हालांकि भाजपा के कौन से बूथ कमजोर हैं, इस बारे में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. 13 तारीख को गुरु पूर्णिमा होने की वजह से गोरक्षपीठ में होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव में वह शामिल होंगे साथ ही मानसरोवर मंदिर में पर्यटन विकास के अंतर्गत किए गए जीर्णोधार के कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे.

Also Read: Aligarh News: फेसबुक पर डाली पीएम मोदी की मौत की फर्जी पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जुलाई को गोरखपुर आएंगे और भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान की तैयारी को और तेज कर दिया है फिलहाल मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. भाजपा के कार्यकर्ता इस समय बूथों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को योजना का लाभ भी दिला रहे हैं. गोरखपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर बूथों को चिन्हित किया जा चुका है. जिसको लेकर आने वाले 12 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version