Gorakhpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिलायी शपथ, कहा- शत प्रतिशत कराएं मतदान

Gorakhpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जागरूक किया. इसे लेकर उन्हें शपथ भी दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 10:22 PM

Gorakhpur News: सरस्वती शिशु मंदिर, आर्य नगर के छात्र-छात्राओं को जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने मतदान को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि तीन मार्च को छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों व उनके शुभचिंतकों को नजदीकी मतदाता केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान कराने के लिए शपथ भी दिलाई ताकि गोरखपुर जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो सके और सशक्त राष्ट्र निर्माण में छात्राओं के अभिभावक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

Gorakhpur news: जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिलायी शपथ, कहा- शत प्रतिशत कराएं मतदान 2

इस दौरान छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि अपने अभिभावकों व अपने शुभचिंतकों को 3 मार्च को मतदान केंद्रों पर भेज कर मतदान करायेंगे. उसके बाद फिर जलपान करने देंगे, जिससे गोरखपुर जनपद में शत प्रतिशत मतदान हो सके. इससे पहले, जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी बच्चों को लोकतंत्र में चुनाव की भूमिका व मतदान के महत्व के बारे में बताया.

Also Read: Gorakhpur News: मिट्टी में गड़ा मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

जागरूकता व शपथ ग्रहण के दौरान सीडीओ इंद्रजीत सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान प्रमुख शिवाजी सिंह, कार्यक्रम संयोजक विकास, डॉ संजीव गुलाटी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, सत्य प्रकाश सिंह, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस, वेद प्रकाश यादव, सहायक उप नियंत्रक, सिविल डिफेंस सहित सरस्वती शिशु मंदिर के कर्मचारी और अध्यापक-अध्यापिका मौजूद रहे.

Also Read: Gorakhpur News: सीएम सिटी में चुनाव से पहले मिली बड़ी सफलता, हजारों कुंतल अवैध शराब और लहन बरामद

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version