Gorakhpur Famous Food: गोरखपुर जा रहे हैं घूमने, तो जरूर ट्राई करें इन जगहों के फेमस स्वीट्स

Gorakhpur Famous Food: गोरखपुर में कई ऐसी दुकान और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. जो अपनी अलग-अलग क्वालिटी के स्वीट्स के रूप में पहचान रखते हैं. यहां आपको गोरखपुर शहर की मशहूर दुकान के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.

By Shweta Pandey | August 24, 2023 3:29 PM

Gorakhpur: पूर्वांचल का शहर गोरखपुर अपने विविध व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. यहां कई ऐसी दुकान और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. जो अपनी अलग-अलग क्वालिटी के स्वीट्स के रूप में पहचान रखते हैं. यहां आपको गोरखपुर शहर के दुकान और रेस्टोरेंट के बारे में जानकारियां देते हैं जो अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर हैं. गोरखपुर के असुरन चौराहे पर मौजूद उमेशा स्वीट्स की पहचान उसकी क्वालिटी और वैरिएशन के लिए है. दुकान पर हर वक्त करीब 50 से 60 वैरायटी की मिठाइयां मौजूद रहती हैं.

इस दुकान पर हेल्थ से रिलेटेड मिठाइयां भी बनाई जाती हैं. उसके साथ ही स्वाद का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. पिछले 35 सालों से ये लोग इस दुकान को चला रहे हैं. वहीं इस दुकान पर हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. दुकान संभालने वाले खुशाल खट्टर बताते हैं कि 1988 में उनके पिता प्रकाश चंद्र खट्टर ने इसकी शुरुआत की थी. उनके पिता खुद मिठाइयां अपने सामने बनवाते थे और हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखते थे.

वैसे तो दुकान पर 50 से 60 तरह के मिठाइयां मौजूद रहती हैं, लेकिन इस दुकान की खास पहचान लड्डू के लिए ही है. खुशाल खट्टर बताते हैं कि उनके यहां की लड्डू सबसे स्पेशल होती है. वहीं लड्डू लेने के लिए ही दूर-दूर से कस्टमर उनके पास आते हैं. लड्डू को बनाने के लिए ये लोग अलग से रिफाइन भी खरीदते हैं, जो दूसरे स्टेट से मंगाया जाता है.

खुशाल बताते हैं कि लड्डू के साथ कलाकंद और बेसन वाले लड्डू भी लोग खूब पसंद करते हैं. उनके यहां मिठाइयों के दाम 200 से शुरू होकर करीब डेढ़ हजार से 2000 तक के होते हैं. उन्होंने फ्लेवर वाले लस्सी की भी शुरुआत की है, जिसका रिस्पांस भी बहुत अच्छा मिला है. इस एक लस्सी की कीमत 50 रुपये है.

बुढ़ऊ चाचा की मशहूर है बर्फी

बरगदवां चौराहे पर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित बुढ़ऊ चाचा की बर्फी की दुकान अपनी शुद्धता के लिए जानी जाती है. उनकी बर्फी पांच दशक से अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए लोगों के जुबां पर राज कर रही है. दूध, दही, लस्सी, ताजा पनीर, देशी घी, खोवा और खोवे से बनी बर्फी इस दुकान की खासियत है. रोजाना लगभग तीन क्विंटल दूध से खोवा बनाया जाता है और इसे बेचा जाता है.

Also Read: Cheap And Best Hotels in Gorakhpur: आ रहे हैं गोरखपुर घूमने तो ठहरने के लिए ये रहा सबसे सस्ता और अच्छा होटल

करीब 400 रुपये प्रति किलो मिलने वाली इस मिठाई के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और मिठाइयां लेकर जाते हैं. यहां से गुजरने वाले हर अधिकारी और नेता भी यहां की बर्फी खाए बगैर आगे नहीं बढ़ते. सीएम योगी को भी इस दुकान के बने मिठाई पसंद है. पीएम मोदी इस दुकान के बर्फी का स्वाद चख प्रभावित हुए थे. बुढ़ऊ चाचा तो अब रहे नहीं, उनके नाती राकेश चौधरी अपने नाना की बनाई साख को बचाए रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं.

क्वालिटी जलपान घर

गोरखपुर के गोलघर में बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में स्थित क्वालिटी जलपान घर अपने राजमा चावल, छोले भटूरा खीर और हलवा पूरी के लिए मशहूर है. यहां खाने की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होता. यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है.

प्रिया मिष्ठान केंद्र 

गोरखपुर के बेनीगंज चौराहे के करीब का प्रिया टाकिज मानस बगल में मौजूद प्रिया नाम की मिठाई और समोसे की दुकान से बिकने वाले बंगाली अंदाज के समोसे का स्वाद इतना लाजवाब है कि चार दशक से भी अधिक समय से यह ग्राहकों की जुबां पर राज कर रहा है. देशी घी में तले आलू और दाल के छोटे-छोटे समोसों की मांग इस कदर है कि सुबह में एक बजे से बनना शुरू होता है और शाम पांच बजते-बजते एक भी नहीं बचता.

Next Article

Exit mobile version