Gorakhpur News: सीएम योगी के गृह जिले की दुर्दशा, स्वास्थ्य विभाग को नहीं पता गोरखपुर में डेंगू के कितने मरीज
डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद स्वास्थ विभाग के पास इसके सही आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. हालांकि, अब डेंगू के मामले कम होने शुरू हुए हैं पर निजी अस्पतालों ने नमूने नहीं भेजे हैं. जिस कारण सही आंकड़ों का पता नहीं चल सका है.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद जिले में डर का माहौल था. अब, धीरे-धीरे डेंगू के मामले कम होने शुरू हो गए हैं. इससे स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बाद स्वास्थ विभाग के पास इसके सही आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. हालांकि, अब डेंगू के मामले कम होने शुरू हुए हैं पर निजी अस्पतालों ने नमूने नहीं भेजे हैं. जिस कारण सही आंकड़ों का पता नहीं चल सका है.
सीएमओ सुधाकर पांडेय का कहना है कि जिले में अब तक एक भी डेंगू मरीज की मौत नहीं हुई है. मामले आए हैं पर अब इसमें गिरावट देखी जा रही है. सही आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाने का सबसे बड़ा कारण लैब में निजी अस्पतालों और पैथोलॉजियों की जांच हेतु एलाइजा के नमूने नहीं भेजना है.
सीएमओ के अनुसार 11 नए मरीज मिले हैं. जिनमें दो को छोड़कर बाकी सब का घर पर इलाज किया जा रहा है. रेलवे कॉलोनी में सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं. जटेपुर के बाद डेयरी कॉलोनी में डेंगू के मरीज पाए गए हैं.
जिला अस्पताल में अब तक 482 एलाइजा की जांच हो चुकी है. इसमें 56 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा एनएस-1 की जांच भी 1419 लोगों की कराई गई थी. मलेरिया की भी जांच कराई गई है. 212 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 62 लोगों को नोटिस देकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए.
(रिपोर्ट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)