गोरखपुर. देश का कोई शहर आइटी हब है तो कोई एजुकेशन सेंटर के नाम से अपनी पहचान बना चुका है. यूपी का गोरखपुर शहर भी अब स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होने जा रहा है. मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्वांचल के एक दर्जन से अधिक जिलों के हजारों खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों के माध्यम से अपना करियर और नाम कमाने का अवसर मिल सकेगा. करीब 2 एकड़ में बनने वाले इस कॉम्पलेक्स को खेल और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है. गोरखनाथ मंदिर के आगे भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से कराया जा रहा है. करीब 2 एकड़ में होने वाले इस निर्माण पर करीब 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर बताते हैं कि मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में एथलीट के लिए सिंथेटिक ट्रैक,बॉस्केटबॉल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट तथा टेबल टेनिस कोर्ट और शूटिंग रेंज होगा. क्रिकेट खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा यहां मिलेगी. साथ ही भाला फेंक, गोला फेक, लंबी कूद ,ऊंची कूद की ट्रेनिंग दी जाएगी. कांपलेक्स के मल्टीपरपज हाल में स्क्वैश,जिम,जुड़ो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की व्यवस्था कराई जाएगी.
Also Read: गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में अब बायोप्सी टेस्ट से 10 मिनट में पता चलेगा कैंसर है या नहीं, पहले लगता था समय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 114 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास- उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं. रविवार की शाम 4:00 बजे से प्रस्तावित समारोह में स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही 63 परिषदीय विद्यालयों की कायाकल्प सहित 89 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें 74.5 करोड़ की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण की आठ, 26.92 करोड़ की लागत वाली नगर निगम की 24, और 12.12 करोड़ रुपए की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) की 57 परियोजना शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हुई रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का भी शिलान्यास करेंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बनाई जाने वाली इस रोड पर 44 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत आएगी.वहीं जीडीए 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपए की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प कराएगा.सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को नगर निगम की सड़क,नाली,कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण तथा डस्ट मैनेजमेंट कार्यों के साथ 10 करोड़ की लागत से एकला बंधे पर लिगेसी वेस्ट (पुराना कचरा) के निस्तारण की योजनाओं की सौगात देंगे.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप