UP News: जनता दरबार में अपने बच्चे के इलाज के लिए माता-पिता ने लगायी गुहार तो सीएम योगी ने लिया ये एक्शन

UP News: योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी. मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 2:40 PM

Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी. मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा. मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर गोरखपुर के माया बाजार के रहने वाले अनूप गुप्ता और उनकी पत्नी अपने 3 साल के बेटे श्रेयांश गुप्ता पहुंचे थे. जिनकी फरियाद मुख्यमंत्री ने सुनी.

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे अनूप गुप्ता और उनकी पत्नी अपने 3 साल के बेटे श्रेयांश के इलाज के लिए सीएम योगी से गुहार लगायी. आपको बता दें श्रेयांश गुप्ता गंभीर रोग ( किडनी के रोग) से पीड़ित है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्या सुनी और उनके बेटे श्रेयांश के सारे डाक्यूमेंट्स मंगवा कर जिलाधिकारी को सौपा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिला अधिकारी विजय किरण आनंद से श्रेयांश के जल्द से जल्द इलाज की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया है .

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: मुंबई और नेपाल से जुड़े हैं गोरखनाथ मंदिर के हमले के तार? एक्शन में ATS की टीम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले में घायल पीएसी के जवानों को देखने और उनका हाल लेने के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवानों का हाल-चाल लेने के बाद गोरखनाथ मंदिर घटनास्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह गोरखनाथ मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला में गाय और बछड़ों का हाल देखा और उन्हें गुड़ खिलाया.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version